राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट कराने में अक्षम साबित हो रहे रीवा के क्रिकेटर
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट कराने में अक्षम साबित हो रहे रीवा के क्रिकेटर रीवा। वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट कप प्रतियोगिता शुरू है।;
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट कराने में अक्षम साबित हो रहे रीवा के क्रिकेटर
रीवा। वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट कप प्रतियोगिता शुरू है। क्रिकेट के तमाम प्रेमी देश-विदेश से खेल का आनंद ले रहे हैं। प्रतिदिन टेलीविजन अथवा मोबाइल पर युवा, बच्चे, बूढ़े सभी क्रिकेट लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन भारतीय टीम के साथ ही आईपीएल में भी रीवा जिला अथवा संभाग का क्रिकेट खिलाड़ी शामिल न होना यहां के क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही खिलाड़ियों को हताश करने वाला है। जबकि रीवा में क्रिकेट के लिए सर्वसुविधा युक्त स्टेडियम उपलब्ध है और क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती हैं।
जिले से सिर्फ ईश्वर पाण्डेय भारतीय टीम में चयनित होकर रीवा का नाम रोशन किया। तब रीवा के क्रिकेट खिलाड़ियों एवं प्रेमियों में उम्मीद किरण जगी थी कि अब रीवा का नाम देश-विदेश में जाना जायेगा। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वर्तमान आईपीएम प्रतियोगिता में मौका न मिलने से रीवा के क्रिकेट प्रेमियों में थोड़ा निराशा जरूर हो सकती है।
IPL की ‘The Super Over Girl’ : MI vs KXIP के मैच में Mystery बनी ये Girl, 3 घंटे में 80 हजार फॉलोवर्स
रीवा के खिलाड़ियों के साथ भेदभाव या कुछ और….
जिस समय ईश्वर पाण्डेय का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ था उस समय यहां के क्रिकेट खिलाड़ी काफी उत्साहित थे और ऐसा लग रहा था कि रीवा के युवा भी क्रिकेट में कुछ कर दिखाएंगे लेकिन अब ऐसा लग रहा कि रीवा क्रिकेट खिलाड़ियों में जुनून नहीं रहा। वह अपनी खेल दक्षता से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित नहीं करा पा रहे है। या फिर रीवा के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
नुजहत ने रीवा संभाग के सम्मान को ऊंचा रखा
सिंगरौली की महिला क्रिकेट खिलाड़ी नुजहत परवीन ने रीवा संभाग का सिर ऊंचा कर रखा है। उनका चयन राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अभी हाल ही में किया गया है। उन्होंने देश-विदेश में अपनी क्रिकेट कौशल का लोहा मनवाया है।
IPL 2020 : CSK के खराब प्रदर्शन पर MS Dhoni ने कह डाली ये बड़ी बात…