पाकिस्तान के बॉलर Shaheen Afridi एशिया कप से बाहर! Asia Cup IND Vs PAK मैच में अब भारत को राहत

Pakistan bowler Shaheen Afridi out of Asia Cup: T-20 WC 2020 में भारत की हार का कारण शाहीन अफरीदी ही थे

Update: 2022-08-20 12:22 GMT

Pakistan bowler Shaheen Afridi out of Asia Cup: Asia Cup IND vs PAK मैच में इंडिया को बड़ी राहत मिल गई है क्योंकि पाकिस्तान के ख़तरकनक बॉलर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इसी के साथ PAK Vs ENG के डोमेस्टिक मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि Asia Cup 27 अगस्त से शुरू होने वाला है और 28 अगस्त को India Vs Pakistan का मैच है. 

शाहीन अफरीदी को क्या हुआ 

What Happened To Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी Asia Cup 2022 और Pakistan Vs England 2022 से बाहर हो गए हैं. जिसकी वजह उनकी इंजुरी है. शाहीन को घुटने में चोट आई है इसी लिए वह अब इन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अनफिट है. 

भारत को थोड़ी राहत मिली 

बता दें कि T-20 WC 2020 में IND Vs PAK मैच में भारत की हार का कारण शाहीन अफरीदी ही थे. इन्होने ही इंडियन टीम के तीन धुरंधरों Rohit Sharma, Virat Kohli और KL Rahul को आउट कर दिया था. इसी लिए इंडिया उतना स्कोर नहीं कर पाई के मैच अपने नाम कर सके. टीम इंडिया के लिए Asia Cup 2022 IND Vs PAK में सबसे ज़्यादा डर शाहीन अफदीरी का ही था जो अब नहीं है. 

एशिया कप 2022 में भारत पाकिस्तान का मैच डेट 

Asia Cup 2022 IND Vs PAK 1st Match Date: इंडिया Vs पाकिस्तान का पहला मैच 28 अगस्त को होगा 

Asia Cup 2022 IND Vs PAK 2nd Match Date: इंडिया Vs पाकिस्तान का दूसरा मैच 5 सितम्बर को होगा 

Similar News