My11Circle Me 1st Rank Kaise Laye: 2 करोड़ पाने के लिए ऐसे सेलेक्ट करे खिलाडी, फर्स्ट रैंक आते ही बन जायेंगे मालामाल

My11Circle Me First Rank Kaise Laye: My11Circle एप ड्रीम 11 की तरह Fantasy Gaming App है. My 11 Circle Me First Rank Lane के लिए आपको ऐप डाउनलोड करना होगा.;

Update: 2023-10-21 07:44 GMT

my11circle Me First Rank Kaise Laye, my11circle Me 1st Rank Kaise Laye, my11circle Me 1st Rank Lane Ka Tarika, my11circle Me First Rank Kaise Prapt Kare: आज के समय में हर कोई करोड़पति बनाने के ख्वाब देखता है. कुछ लोग गलत फैसला लेकर बर्बाद हो जाते है तो कुछ लोग एक ही रात में करोड़पति बन जाते है. यदि आप भी करोडपति बनने का सपना देख रहे है तो आपके सपने को सच में साकार करने के लिए आप my11circle को डाउनलोड कर सकते है.

My11 Circle App Kya Hai

My11Circle एप ड्रीम 11 की तरह Fantasy Gaming App है. My 11 Circle Me First Rank Lane के लिए आपको ऐप डाउनलोड करना होगा. Fantasy Gaming App के माध्यम से आप Cricket, Football आदि और भी Gaming की Knowledge यूज़ कर Team बनाते है, और एक अच्छी Rank पाने की कोशिश करते है. अगर आप यहाँ पर कोई बड़े मैच के दौरान अच्छी Team बनाते है और इसमें मौजूद Mega Contest को Join कर First Rank प्राप्त कर लेते हों तो आप कुछ की घंटो में करोड़पति बन जाओगे।

My11Circle Winning Tips and Tricks In Hindi | My11Circle Me First Rank Kaise Laye

-my11circle पर जीतने के लिए आपको एक अच्छी टीम को तैयार करना होगा।

-My 11 circle 1st Rank हासिल करने के लिए आपको थोड़ा जोखिम लेना होगा।

-जिन खिलाड़ियों को बहुत कम लोगो ने टीम में ले रखा है उसे My11Circle में आप सलेक्ट करे.

-जिन खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस शानदार है उन खिलाड़ियों को टीम में लेने से आपकी जीत की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

-my11circle पर 1st Rank लाने के लिए कैप्टन और वाइस कैप्टन की अहम् भूमिका होती है. ऐसे में इन्हे सोच समझकर सलेक्ट करे।

-कैप्टन और वाइस कैप्टन के पिछले रिकॉर्ड देखकर ही उन्हें कप्तान और उपकप्तान बनाये.

-आप ऐसे कप्तान और वाइस कैप्टन सलेक्ट करे जिसके बारे में लोग बहुत ही कम विचार करते हो.

-जब आपको पिच रिपोर्ट के बारे में पता होगा तभी अच्छे खिलाड़ियों का चुनाव हो सकेगा।

-My11Circle में Mega League जितना मुश्किल है, आपको इसमें जितने के लिए बहुत सी बातों का ख्याल रखना पड़ता है, आप इसमें न ज्यादा Risk लेकर Mega League जीत सकते हों और नहीं ज्यादा Safe खेल कर.

Tags:    

Similar News