Mohammad Shami Vs Shoaib Akhtar: T20 WC के बाद मोहम्मद शमी और शोएब अख्तर के बीच भसड़ मच गई है

Shami Vs Akhtar: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद शमी ने पूर्व पाक बॉलर शोएब अख्तर को गंदा वाला ट्रोल कर दिया था;

Update: 2022-11-14 08:59 GMT

Mohammad Shami Vs Shoaib Akhtar Tweet War: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की हार के बाद नई जंग शुरू हो गई है. यह जंग क्रिकेट फैंस को India Vs Pakistan मैच से ज़्यादा रोमांचित कर रही है. इंडियन क्रिकेट टीम के बॉलर मोहम्मद शामी और पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया है. दोनों प्लेयर्स एक दूसरे के खिलाफ ट्वीट किए जा रहे हैं. 

मोहम्मद शमी और शोएब अख्तर का ट्विटर वॉर 

Twitter war of Mohammed Shami and Shoaib Akhtar: दरअसल ENG Vs PAK के फ़ाइनल मैच के बाद शोएब अख्तर ने रोने वाला इमोजी ट्वीट किया था. जिसके जवाब में मोहम्मद शमी ने रीट्वीट करते हुए लिखा सॉरी भाई, इसे कर्मा कहते हैं (Sorry Brother Its Call  Karma) बस इसी के बाद दोनों प्लेयर्स में भसड़ मच गई. 

बता दें कि जब IND Vs ENG में टीम इंडिया सेमीफाइनल्स में 10 विकेट से हारी थी तब शोएब अख्तर ने इंडियन टीम का मजाक उड़ाते हुए जश्न मानाने का वीडियो अपलोड किया था. लेकिन जब पाकिस्तान टीम फ़ाइनल में हारी तो मोहम्मद शमी ने कटाक्ष कसने का कोई मौका नहीं छोड़ा। ी=उनके कर्मा वाले ट्वीट के बाद दोनों के बीच जंग शुरू हो गई. 

Mohammed Shami Shoaib Akhtar Tweets: 

मोहम्मद शमी के Sorry Brother Its Call Karma वाले ट्वीट का जवाब देते हुए शोएब अख्तर ने हर्षा भोगले का एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ कर रही हैं. हर्षा ने कहा कि जिस तरह 137 रनों के टोटल को पाकिस्तानी बॉलर्स ने डिफेंड किया वैसा बहुत कम टीम कर पाती हैं. शोएब ने कहा यह समझदारी वाला बयान है. दोनों के बीच ट्वीट रीट्वीट का सिलसिला जारी है. 

Tags:    

Similar News