Legends Series Schedule: लीजेंड्स लीग में पुराने खिलाडियों का होगा मुकाबला, कल से शुरू होगी सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

Legends Series Schedule: Asia Cup 2022 समाप्त होगा और इधर सन्यास ले चुके लेजेंड्री क्रिकेटर्स का गेम स्टार्ट होगा;

Update: 2022-09-09 08:03 GMT

Legends Series Schedule: जो क्रिकेट फैंस ये कहते हैं काश सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा वाले दिन वापस आ जाएं, तो लो भईया वो वाले दिन भी दोहरा दिए गए हैं. 10 स्तिम्बर से लीजेंड्स सीरीज शुरू होने वाली है. जिसमे दुनिया भर की क्रिकेट टीम के वो खिलाडी अपना दमखम दिखाने वाले हैं जिन्हे खेलता देख कइयों का बचपन बीता है. हम बात कर रहे हैं Road Safety World Legends Series S-2 की. 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीजेंड्स सीरीज के दूसरे सीजन का पहला मैच IND Vs SA का होने वाला है. जहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सबसे जानदार बैटर ब्रायन लारा (Brian Lara) की टीम आपस में टकराने वाली है. 

World Legends Series Participants 

इस सीरीज में इंडिया, आस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूजीलैंड, साऊथ अफ्रीका, जैसी टीमें और पुराने लेजेंड्री क्रिकेटर्स का मैच होने वाला है. 

World Legends Series में टीम इंडिया को सचिन तेंदुलकर लीड करेंगे तो इधर ऑस्ट्रेलिया को शेन वॉटसन और नूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर होंगे। भाई इस लीग में तो वही मजा आने वाला है जो पहले वाले क्रिकेट देखने में मिलता था. 

Legends Series Start Date: वर्ल्ड लीजेंड्स लीग का पहला मैच IND Vs SA का होने वाला है. जहां सचिन और ब्रायन लारा की टीम का मुकाबला कानपूर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा।  खेल का फॉर्मेट 20-20 ओवर्स का होगा। 

Legends Series IND vs SA Squad 

कल से शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग में पहला मैच India Vs South Africa के बीच होगा। दोनों टीमों के खिलाडियों के नांम इस प्रकार हैं/ 

 Legends Series IND Squad: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार, राहुल शर्मा 

Legends Series SA Squad: शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैक्केन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हॉरलिन, क्रेजा, हेस्टिंग्स, नैन्स, नाथन रियरडन, चाड सेयर्स

Road Safety World Series 2022 schedule



 


Tags:    

Similar News