Zimbabwe Vs Pakistan और Fake Mr Bean का पूरा मामला यहां समझिये
Zimbabwe Vs Pakistan and Fake Mr Bean: ज़िम्बाब्वे पाकिस्तान और मिस्टर बीन का मामला अब दो देशों के अध्यक्षों तक पहुंच गया है
Zimbabwe Vs Pakistan and Fake Mr Bean: 28 अक्टूबर को हुए पाकिस्तान Vs ज़िम्बाब्वे के मैच में PAK एक रन से हार गई. इसी के साथ भारत, श्रीलंका, अफ़ग़निस्ता टीम बहुत खुश हो गई. इस सब के बीच सबसे ज़्यादा खुश ZIM की टीम और देश के जनता सहित ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमरसन डामबुडज़ो ननगाग्वा (Zimbabwe President Emmerson Mnangagwa) हुए. इस मैच के बाद पूरा सोशल मिडिया फेक मिस्टर बीन (Fake Mr. Bean) वाले पोस्ट से पट गया. लोग समझ ही नहीं पाए कि ZIM Vs PAK के बीच यह Fake Mr Bean कहां से घुस गया. तो आइये पूरा मैटर जानते हैं.
MR. Bean विवाद क्या है
What Is Mr. Bean Controversy: दरअसल ज़िम्बाब्वे में 2016 में एक इवेंट हुए था, जिसका नाम था अग्रिक्ल्चर शो, इस कार्यक्रम में ज़िम्बाब्वे ने बाइज्जत पाकिस्तान को भी इन्वाइट किया था. इस शो में असली मिस्टर बीन यानी रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) को बतौर गेस्ट आना था लेकिन पाकिस्तान के ज़िम्बाब्वे की जनता के साथ भद्दा मजाक किया और अपने देश का नकली मिस्टर बीन वहां भेज दिया। इस बात से 'एनगुगी' नाम का एक शख्स भयंकर गुस्सा हो गया और इस घटना के 6 साल बाद पाकिस्तान से बदला लेने की बात कही.
एनगुगी ने मैच के पहले ट्वीट किया
'जिम्बाब्वे नागरिक के तौर पर हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. एक बार तुमने असली मिस्टर बीन की बजाय नकली पाक बीन दिखा दिया था. हम इस मामले को कल मैदान पर देखेंगे. दुआ करो कि कल बारिश तुम्हें बचा ले.'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी जनता ने ज़िम्बाब्वे का बहुत मजाक उड़ाया लेकिन बाद में हुआ क्या सब को मालूम है. जो हुआ उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. 27 अक्टूबर को हुए ZIM Vs PAK में पहली इनिंग में Zimbabwe ने 130 रनों का टारगेट 8 विकेट खोकर दिया, मगर पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन बना सकी. पाकिस्तान एक रन से मैच हार गई. एनगुगी को भी अपना बदला मिल गया.
लेकिन ये विवाद मैच खत्म होने के बाद थमा नहीं। ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी फेक मिस्टर बीन वाले मामले में पाकिस्तान पर कटाक्ष किया
'जिम्बाब्वे की शानदार जीत. टीम को बधाई. अगली बार असली Mr. बीन भेजना.'
इसके जवाब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने ट्वीट किया
'हमारे पास असली मिस्टर बीन तो नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है. और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक मजेदार आदत है. मिस्टर प्रेसिडेंट, आपको बधाई. आज आपकी टीम ने वास्तव में अच्छा खेला.'