IPL Teams Retention And Release 2023: आईपीएल 2023 के लिए किस टीम ने किस खिलाडी को हटाया और किसे शामिल रखा?

IPL All Teams Retention And Release List 2023: IPL Mini Auctions 25 दिसंबर को होने वाले हैं ऐसे में BCCI ने टीमों से रिटेंशन और रिलीस लिस्ट मांगी है;

Update: 2022-11-15 13:30 GMT

IPL All Teams Retention And Release List 2023: IPL Mini Auctions 25 दिसंबर को होने वाले हैं ऐसे में BCCI ने टीमों से रिटेंशन और रिलीस लिस्ट मांगी है. सभी 10 टीमों ने अपने-अपने प्लेयर्स की रिटेंशन और रिलीस की लिस्ट BCCI को 15 नवंबर तक दे दी है. आइए देखते हैं किस टीम ने किस प्लेयर को शामिल रखा और किसे बाहर कर दिया। 

 MI Retention And Release List: 

Mumbai Indians Retention List: रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, ट्रिस्टन स्टब्स और तिलक वर्मा. 

Mumbai Indians Release List: फैबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, टाइमल मिल्स, मयंक मार्कंडे और ऋतिक शौकीन 

CSK Retention And Release List: 

CSK Retention List: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस और दीपक चाहर

CSK Release List: क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, नारायण जगदीशन और मिचेल सेंटनर 

KKR Retention And Release List:

KKR Retention List:श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरूण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, रिंकू सिंह, उमेश यादव.

KKR Release List: शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चामिका करुणारत्ने, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, एरॉन फिंच.

RCB Retention And Release List:

RCB Retention List:विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, हर्शल पटेल, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार

RCB Release List: सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, डेविड विली, आकाश दीप, जेसन बेहरेनडॉर्फ. 

RR Retention And Release List:

RR Retention List:संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशम, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय.

RR Release List:सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, डेविड विली, आकाश दीप, जेसन बेहरेनडॉर्फ. 

LSG Retention And Release List:

LSG Retention List: NA 

LSG Release List: मनीष पांडे, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाई 

PKBS Retention And Release List:

PKBS Retention List:मयंक अग्रवाल, शिखर धवन 

PKBS Release List: NA 

GT Retention And Release List:

GT Retention List:हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा, रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड. 

GT Release List: विजय शंकर, गुरकीरत मान सिंह, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, नूर अहमद, साईं किशोर, वरुण एरॉन. 

DC Retention And Release List:

DC Retention List:ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, सरफराज खान, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव.

DC  Release List: शार्दुल ठाकुर, टिम सिफर्ट, केएस भरत, मंदीप सिंह, अश्विन हेब्बर. 

SRH Retention And Release List:

SRH Retention List: NA 

SRH Release List: NA 



Tags:    

Similar News