INDW vs SLW Asia Cup : एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फतह, रच दिया इतिहास
INDW vs SLW Asia Cup Woman : भारतीय महिला टीम ने एशिया कप पर फतह हासिल कर लिया है.;
INDW vs SLW Woman Asia Cup Final Match : महिला एशिया कप का फाइनल ( Woman Asia Cup Final Match) मुकाबला शनिवार को खेला गया। जिसमें भारत-श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच जोरदार टक्कर हुई। वही भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम से जीत दर्ज करके एशिया कप (Asia Cup) अपना कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम को मिली इस जीत से खिलाड़ियों में उत्साह भर गया है।
8 विकट से भारत ने जीता मैच
एशिया कप का फाइनल मुकाबला (Asia Cup Final Match) हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में खेला गया है। तो वहीं स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि महिला गेदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करके श्रीलंका से यह मैच 8 विकट से जीत लिया है। दरअसल श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओव्हर में 9 विकेट खोकर 65 रन तैयार किए थे, जवाब में उतरी भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा। 66 रन का पीछा करते हुए महज 8.3 में लक्ष्य को पा लिया, जबकि उसके 8 खिलाड़ी अभी खेलने के लिए बचे हुए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से रेणुका सिंह ने 3, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ एवं स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए है। रेणुका सिंह को मैन ऑफ द मैच एवं दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया है।
टीम में ये खिलाड़ी रही शामिल
एशिया कप के लिए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम में हरमनप्रीत कौर कप्तान, दीप्ति शर्मा, स्मृति मंथना, शेफाली वर्मा, जेमिमहा, ऋचा घोष, स्नेहा घोष, रेणुका राणा, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्रकार,राजेश्वरी गायकवाड़ खेल में शमिल रही।
उत्साह से भर गई खिलाड़ी
एशिया कप (Asia Cup) में मिली शानदार जीत मिलने पर खिलाड़ी उत्साह से भर गई। उन्होने हाथ हिलाकर जहां खेल प्रेमियों का अभिवादन किया वहीं सभी ने एक दूसरे को बधाई देकर जीत की खुशी मनाई। जानकारी के तहत भारतीय टीम लगातार एशिया कप (Asia Cup) अपनी जीत दर्ज कर रही है।