IND vs WI: वेस्टइंडीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तैयार, शिखर धवन के हाथ कमान, कई सीनियर खिलाड़ी नहीं होंगे
IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान.
BCCI Announces Squad For India vs West Indies ODI Series: 22 जुलाई से वेस्टइंडीज में शुरू हो रहे वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। वेस्टइंडीज में टीम की कमान शिखर धवन के हाथों रहेगी, जबकि कई सीनियर खिलाड़ियों को इस बार छुट्टी दे दी गई है। जिससे वे आराम कर सकें। जिन खिलाड़ियों को दौर से बाहर रखा गया है उनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल है।
शिखर की सेना में शामिल हैं ये
बीसीसीआई ने जो टीम का ऐलान किया है उसमें शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि उपकप्तानी रवींद्र जडेजा की रहेगी तो वही ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है।
3 वनडे और 5 टी-20 के होंगे मैच
22 जुलाई से वेस्टइंडीज में शुरू हो रही सीरिज में टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने है, हांलाकि टी-20 के लिए अभी टीम का चयन नहीं किया गया है।
ऐसे होंगे मैच
जानकारी के तहत वेस्टइंडीज सीरीज के दो टी-20 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। ये दोनों मैच 6 और 7 अगस्त को होंगे। गुरुवार को जारी शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका के दौरे पर रहेगी। वहां पहले 22 से 27 जुलाई तक तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। फिर 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच पांच टी-20 मुकाबले होंगे।
इंग्लैंड में टी-20 का पहला मुकाबला 7 को
इंग्लैंड में हो रहे टी-20 का पहला मुकाबला 7 जुलाई को भारत के साथ हो रहा है। कप्तान रोहित को छोड़कर भारत की लिमिडेट ओवर टीम साउथैम्पटन पहुंच गई है।