India Vs South Africa T 20 Series: 9 जून से शुरू होगा भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच T-20 मुकाबला

India Vs South Africa T 20 Series 2022 Schedule: शुक्रवार को दोनों देशों की टीम के बीच पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा

Update: 2022-06-08 11:18 GMT

India Vs South Africa T 20 Series 2022 Date: शुक्रवार यानी 9 जून से India Vs South Africa T20 Series 2022 का पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा, इन दोनों देशों के T-20 सीरीज के 5 मैच अलग-अलग ग्राउंड्स में खेले जाएंगे,  IPL 2022 सीजन ख़त्म होने से जहां क्रिकेट फैंस में थोड़ी निराशा थी वहीं Ind Vs SA T20 Match ने दोबारा से क्रिकेट फैंस को ख़ुशी से भर दिया है, तो अपनी-अपनी फैंटसी टीम बनाने की तैयारी कर लीजिये क्योंकि 9 जून से दोनों IND Vs SA का मैच शुरू होने वला है. 


आपको हम यहां IND Vs SA T20 Series से जुड़े सारे अपडेट्स देने वाले हैं जैसे India Vs South Africa T 20 Series 2022 Date, IND Vs SA T 20 Schedule, IND Vs SA T 20 Time Table, IND Vs SA T 20 Date, IND Vs SA T 20 Total Match, IND Vs SA T 20 Player List, India vs South Africa T20 Series 2022 First Match के बारे में सब कुछ बता देंगे 

IND Vs SA T20 Schedule/ IND Vs SA T 20 Time Table 

  • India vs South Africa T20 Series 2022 First Match: 9 जून
  • 2022 India vs South Africa T20 Series 2022 Final Match: 19 जून
  • India vs South Africa T20 Series 2022 Total Match: 5 T 20 मैच की एक सीरीज
  • India vs South Africa T20 Series 2022 Venue: भारत
  • India vs South Africa T20 Series 2022 Host Cities In India: IND Vs SA T 20 Series इस बार भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, राजकोट, चेन्नई, कटक और विशाखापट्टनम में होगा
  • India vs South Africa T20 Series 2022 Playing Grounds: Arun Jaitley Stadium Delhi, Barabati Stadium Cuttack, ACA-VDCA Stadium Visakhapatnam, Rajkot Stadium, M Chinnaswamy Stadium Bengaluru

IND Vs SA T20 Match Indian Team Player List

IND Vs SA T20 Match Indian Team Squad: BCCI   केएल राहुल को  कैप्टेंसी और ऋषभ पंत की वाइस कैप्टेंसी थमाई है जबकि टीम में  फ़ास्ट बॉलर के रूप में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह न्यू प्लेयर्स होंगे वहीं टीम में रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान मैच खेलेंगे।

IND Vs SA T20 Match South Africa Team Player List

IND Vs SA T20 Match South Africa Team Squad: साऊथ अफ्रीका की तरफ से भारत के खिलाफ एम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर , मार्को जेनसन मैच खेलेंगे


Similar News