Ind vs Eng 1st ODI Live : इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, बेन स्टोक्स भी आउट, प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए दोनों विकेट

Ind vs Eng 1st ODI Live Score / इंग्लैंड के सामने भारत ने 318 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पहला विकेट गवांते हुए 14.2 ओवर में 135 रन बना लिए है. इंग्लैंड के जैसन रॉय 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रॉय ने प्रसिद कृष्णन की गेंद में सूर्यकुमार के हांथों कैच दे दिया. इंग्लैंड के जोंनि बैरस्टो 80 रनों पर खेल रहें हैं. ;

Update: 2021-03-23 14:49 GMT

Ind vs Eng 1st ODI Live Score / इंग्लैंड के सामने भारत ने 318 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दो विकेट गवां दिए है. 16.3 ओवर में 137/2 रन बना लिए है. इंग्लैंड के जैसन रॉय 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रॉय ने डेब्यू कर रहें प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद में सूर्यकुमार के हांथों कैच दे दिया. इसके बाद कृष्णा ने बेन स्टोक्स को निशाना बनाया, उन्हें भी सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. स्टोक्स 11 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए हैं. इंग्लैंड के जोंनि बैरस्टो 82 रनों पर खेल रहें हैं. 

इसके पहले भारत ने 5 विकेट गवांकर 317 बनाए थें. केएल राहुल 62 (43) और क्रुणाल पांड्या 58 (31) की तूफानी बल्लेबाजी के चलते भारत ने इंग्लैंड के सामने एक मजबूत लक्ष्य रखा है. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इसके पहले शिखर धवन अपने शतक से चूक गए, वे 98 रन बनाने के बाद बेन स्टोक्स की गेंद में मॉर्गेन को कैच दे बैठें. कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है. 

भारत और इंग्लैंड के बीच अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय (India Vs England first ODI) क्रिकेट मुकाबला 23 मार्च से शुरू हो गया है. तीन मैचों की ODI सीरीज में पहला मैच आज पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का टॉस इंग्लिश टीम के पक्ष में गया था, जिसमें इंग्लैंड ने फील्डिंग का फैंसला लिया.

Scorecard 

SN Batting R B 4s 6s S/R
1. Rohit Sharma
(c buttler b stokes)
28 42 4 0 66.67
2.

Shikhar Dhawan
(c Morgan b Stokes)

98 106 11 2 92.45
3.

Virat Kohli (C)
(c Ali b Wood)

56 60 6 0 93.33
4. Shreyas Iyer
(c Sub b Wood)
6 9 1 0 66.67
5. KL Rahul (W)
Not Out
62 43 4 4 144.19
6. Hardik Pandya
(c Baristow b Stokes)
1 9 0 0 11.11
7. Krunal Pandya
Not Out
58 31 7 2 187.10

मुकाबले में भारत की ओर से हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एवं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ओपनिंग कर पारी की शुरुआत की. रोहित के आउट होने के बाद गब्बर शिखर धवन क्रीज पर जमे हुए हैं. रोहित के बाद कप्तान कोहली ने भी अपना विकेट गवां दिया है. अच्छी शुरुआत करने के बाद कप्तान कोहली ने 56 रन के स्कोर पर वुड की बॉल में मोईन अली को कैच दे दिया. 33 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 178/2 हो चुका है. 

कोहली और धवन का अर्धशतक 

ओपनिंग करने उतरें शिखर धवन अभी क्रीज पर जमे हुए हैं. धवन 87 रन पर खेल रहें हैं, जबकि कोहली ने 56 रनों में अपना विकेट गवां दिया है. विराट ने 60 गेंदों में 6 चौके जड़ते हुए 56 रन बनाए थें और वुड की गेंद में मोईन अली के हांथों कैच दे बैठें. टेस्ट और T20 सीरीज के बाद भारत का अगला टारगेट वनडे सीरीज जीतना है.

स्टोक्स के शिकार हुए रोहित

भारत के लिए पारी की शुरुआत अच्छी रही है. 15.2 ओवर पर भारत ने 64 रनों पर पहला विकेट खो दिया था. बेन स्टोक्स ने रोहित को 28 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. बेन की गेंद में रोहित ने जॉस बटलर को कैच दे दिया. रोहित 42 गेंदों में 4 चौके लगाकर 28 रन बनाए हैं.

दोनों टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर.

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोप्ले और मार्क वुड.

Similar News