CWG 2022 Medal Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स, मेडल टैली में भारत चौथें स्थान पर, 22 गोल्ड के साथ 60 मेडल जीते

Commonwealth Games medal tally India Rank: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है।;

Update: 2022-08-09 08:30 GMT

Common Wealth Games 2022 Medal Tally In Hindi: कॉमनवेल्थ गेम्स (Common Wealth Games) भारतीय खिलाड़ियों का जबरजस्त प्रदर्शन जारी है। खेल के 11वें दिन भारत को बैडमिंटन में तीन गोल्ड मिले। एक गोल्ड टेबल टेनिस में मिला है। इसके साथ ही भारत के अब 22 गोल्ड सहित कुल 60 मेडल हो गए हैं। भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर है।

बैंडमिटन के डबल मुकाबले में गोल्ड

मेंस डबल्स में सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की जोड़ी ने भी फाइनल मुकाबला जीत लिया। गोल्ड मेडल (Gold Medal) मैच में भारतीय जोड़ी ने सीन वेंडी और वेन लेन की इंग्लैंड की जोड़ी को हराया है।

21-15, 21-13 के अंतर से जीत

बैडमिंटन में भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी को हराकर गोल्ड अपने नाम किया है। भारत के सात्विक-चिराग की जोड़ी ने यह मुकाबला 21-15, 21-13 के अंतर से जीता।

Tags:    

Similar News