India Matches T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का कब-कब मैच होगा?
India Matches T20 WC 2022: T20 World Cup Super 12 में टीम इंडिया अलग-अलग टीमों के साथ 5 बार मुकाबला करेगी;
India Matches T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो गई है और अबतक 4 मैच भी कम्प्लीट हो गए हैं. लेकिन क्रिकेट फैंस को इंतज़ार है T20 WC 2022 India Vs Pakistan के मैच का. IND Vs PAK का मैच सिर्फ एक खेल नहीं होता है ये दो देशों के लोगों की भावनाएं होती हैं. पिछले साल Team India ने Team Pakistan से बुरी तरह हारकर जो बेज्जती मचाई थी उसका बदला लेना ही पड़ेगा। वैसे T20 WC 2022 Super 12 में इंडिया को पाकिस्तान के साथ साथ और कई देशों से भिड़ना है. फैंस का कहना है कि भले इस बार भी इंडिया के नाम वर्ल्ड कप ना हो लेकिन पाकिस्तान से हारना मत.
T20 WC 2022 India Vs Pakistan First Match
दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला 23 अक्टूबर के दिन रविवार को होना है. 23 अक्टूबर को धनतेरस भी होगा और अगले दिन दिवाली होगी। अगर इंडिया मैच जीतती है तो यह पहला मौका होगा जब भारत में 2 दिन तक दिवाली मनाई जाएगी और अगर हारी तो पटाखों की जगह टीवी फ़ूटेगीं
टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया का मैच कब कब होगा
India Matches Super 12 T20 WC 2022: पहला मैच तो 23 अक्टूबर को India Vs Pakistan का होगा जो हमने आपको पहले ही बता दिया
T20 WC 2022 India 2nd Match: इंडिया का दूसरा मैच 27 अक्टूबर को होगा, किस टीम के साथ होगा ये अभी कन्फर्म नहीं है
T20 WC 2022 India 3rd Match: टीम इंडिया का तीसरा मैच 30 अक्टूबर के दिन होगा तब India Vs South Africa के बीच मुकाबला होगा।
T20 WC 2022 India 4th Match: इंडिया का चौथा मैच 2 नवंबर के दिन होगा तब India Vs Bangladesh के बीच मुकाबला खेला जाएगा
T20 WC 2022 India 5th Match: Super 12 में टीम इंडिया का आखिरी मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा और ऑपोनेंट टीम कौन होगी ये अभी फ़ाइनल नहीं है.