IND Vs SA Playing 11: इंडिया बनाम साऊथ अफ्रीका का हेड टू हेड मैच आज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
India vs South Africa Playing 11 Todays Match: IND Vs SA ODI Series का दूसरा मैच आज 1:30 बजे से शुरू होगा;
IND Vs SA Playing 11 Todays Match: आज India Vs South Africa ODI Series का दूसरा मैच होने वाला है. पहले मैच में SA ने 1-0 से बढ़त बना ली, यानी अगर भारत को ये सीरीज अपने नाम करनी है तो आज का मैच और फ़ाइनल दोनों जीतना होगा। IND Vs SA Head To Head Match जीतना Team India के लिए काफी मायने रखता है.
ODI के इतिहास में अबतक इंडिया के खिलाफ साऊथ अफ्रीका के 88 मैच हुए हैं जिनमे टीम इंडिया सिर्फ 35 मैच जीत पाई है जबकि साऊथ अफ्रीका ने 50 मैचों में इंडिया को हराया है. और तीन मैच ड्रा हुए हैं.
IND Vs SA Todays Match Time: मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और 1 बजे टॉस होगा। लेकिन बारिश की सम्भावना बनी हुई है. सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 51% बारिश होने का अनुमान है
IND Vs SA Todays Match Ground: आज का खेल रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा
JSCA Ground Pitch Report: रांची का ग्राउंड एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड है जहां का एवरेज 280 से ज़्यादा है और अबतक का हाई स्कोर 300 के पार है. लेकिन जब इंडिया पिछली बार यहां खेती थी तब टीम सिर्फ 155 रनों में सिमट गई थी
IND Vs SA Todays Match Playing 11:
IND Todays Match Playing 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई/शहबाज अहमद, आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
SA Todays Match Playing 11: क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल/एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तमरेज शम्सी/मार्को यान्सेन, लुंगी एनगिडी।