IND Vs HON Todays Match Playing 11: Asia Cup India Vs Hong Kong का मैच आज, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

India Vs Hong Kong Playing 11: Asia Cup के इतिहास में तीसरी बार भारत और हॉन्ग कॉन्ग का मैच होने वाला है. Hong Kong ने Asia Cup में एंट्री के लिए क्वालीफाई किया है;

Update: 2022-08-31 08:10 GMT

IND Vs HON Playing 11 Team: आज Asia Cup 2022 में India Vs Hong Kong का मैच होने वाला है.  Asia Cup में हॉन्ग कॉन्ग ने क्वालीफायर्स मैच में UAE और Nepal टीम को हराया है.  IN Vs HON का मैच के हिसाब से देखें तो Team India काफी मजबूत है मगर Team Hong Kong को कमजोर समझ लेना गलत होगा। आखिर हॉन्ग कॉन्ग ने भी क्वालीफायर्स मैच में लगातार तीन मैच जीतकर Asia Cup 2022 के लिए क्वालीफाई किया है. 

यह तीसरी दफा है जब India Vs Hong Kong का मैच होने जा रहा है. सबसे पहले Asia Cup 2008 में दोनों टीमों का सामना हुआ था और टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 प्लेयर्स खो कर 374 रन बनाए थे. धोनी ने 109 रन जड़ कर नाबाद रहे थे और सुरेश रैना ने 101 रन बनाए थे. और होन्ग कॉन्ग की टीम सिर्फ 118 रन बना पाई थी. इसके बाद 2018 में फिर से दोनों टीमों का मैच हुआ और शिकार धवन ने 127 रन पीट दिए थे. इंडिया ने तब टोटल 285 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन हॉन्ग कॉन्ग ने भी 8 विकट गवा कर 259 रनो तक चेज़ कर लिया था. 

 India Vs Hong Kong Match Timing: हमेशा की तरह आज का मैच भी शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और 7 बजे टॉस होगा 

 IND Vs HON Match Ground: आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा 

Dubai International Cricket Stadium Pitch Report: इस ग्राउंड की पिच बॉलर्स डोमिनेटिंग है, रन बनाना मुश्किल होता है. 

IND Vs HON Both Team Playing 11

Todays Match Team India Playing 11: आज के मैच में रोहित शर्मा (C) केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/ दिनेश कार्तिक (WC) रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सींग युजवेंद्र चहल हो सकते हैं. 

Todays Match Team Hong Kong Playing 11: यासीम मुर्तजा, निजाकत खान (C) बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैक्केनी (WC) जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर, और आयुष शुक्ला हो सकते हैं. 


Tags:    

Similar News