IND Vs AUS 1st Test Ravindra Jadeja: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बवाल, 5 विकेट चटकाने वाले जडेजा पर बॉल टेम्परिंग का आरोप
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही बवाल शुरू हो गया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले रवींद्र जडेजा पर माइकल वॉन और टिम पेन ने बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है.;
IND Vs AUS 1st Test Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में पहली बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में महज 177 रनों पर सिमट गई. लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
लेकिन पहले दिन के खेल को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो रवींद्र जडेजा से संबंधित है, जिसमें दिख रहा है कि एक मौके पर जडेजा गेंदबाजी से पहले अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कुछ लेकर अपनी उंगलियों में लगा रहे होते हैं.
इस वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया मीडिया आउटलेट फॉक्सस्पोर्ट्स.कॉम.एयू ने शेयर किया है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वान कूद पड़े. फॉर्मर इंग्लैंड कैप्टन वान ने फॉक्सस्पोर्ट्स के वीडियो के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, 'वह अपनी स्पिनिंग अंगुली में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा.'
यह वीडियो क्लिप जिस समय का है, उस समय टीम ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 120 रन था. तब ऑस्टेलिया के पांच विकेट गिर चुके थें. उस दौरान एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकॉम्ब बल्लेबाजी कर रहें थें.
अभी फिलहाल यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है की आखिर जडेजा अपनी ऊँगली में लगा क्या रहें हैं. लेकिन वीडियो क्लिप से इतना तो समझ आ रहा है की शायद रवींद्र जडेजा अपनी उँगलियों को राहत देने वाला कोई ऑइंटमेंट (मरहम) लगा रहें हैं, जिसे उन्होंने मोहम्मद सिराज से लिया है.
वैसे टीम इंडिया की कामयाबी माइकल वान और टीम पेन को कैसे रास आ सकती है, इसी वजह से उन्होंने इस मामले पर कमेंट किया और जडेजा की गेंदबाजी को संदिग्ध बताते हुए एक तरह से बॉल टेम्परिंग का आरोप मढ़ने की कोशिश शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक टीम इंडिया की तरफ से इस मामले में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.