ICC Under-19 World Cup 2022: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दो मैच हुए रद्द, इस टीम के 9 खिलाड़ी आये COVID-19 पॉजिटिव

ICC Under-19 World Cup 2022: कनाडा टीम (Canada Under 19 Cricket Team) के नौ खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19 positive) जाने के बाद दो मैच रद्द किये गए हैं।;

Update: 2022-01-29 07:52 GMT

ICC Under-19 World Cup 2022 Latest News: अंडर-19 वर्ल्ड कप के दो प्लेट लीग मैच रद्द किये गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कनाडा टीम (Canada Under 19 Cricket Team) के नौ खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19 positive) जाने के बाद रद्द कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार अब कनाडा टीम के खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से आइसोलेशन में रहना होगा। इस दौरान टीम के खिलाड़ियों पर मेडिकल टीम नजर रखेगी। बताया जा रहा है की कनाडाई टीम (Canada Under 19 Cricket Team) के पास पर्याप्त नहीं थे, यही वजह है की टीम के दोनों मैचों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कीकनाडा टीम (Canada Under 19 Cricket Team) को अपना एक मैच 29 जनवरी के खिलाफ स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ खेलना था। तो वहीं दूसरा मैच 30 जनवरी को यूगांडा (Uganda) या पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) से होना था। दोनों मैचों के रद्द होने के बाद कनाडा का वर्ल्ड कप अभियान 16वें स्थान पर समाप्त हुआ, जबकि 13वें स्थान के लिए अब स्कॉटलैंड और यूगांडा के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं पापुआ न्यू गिनी को 15वां स्थान हासिल हुआ।

Tags:    

Similar News