Dream 11 Team Today Winner: INDIA vs South Africa Match में मात्र 49 रूपए लगाकर युवक ने हासिल किए 2 करोड़ रूपए, देखे पूरी लिस्ट कही आपके पहचान का तो नहीं....

Dream11 Rank List Today, IND vs SA, Dream 11 Team Today Winner, INDIA vs South Africa Match Dream 11 Team Today Winner 29 June 2024: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया.;

Update: 2024-06-30 05:54 GMT

Dream11 Rank List Today, Dream 11 Team Today Winner, IND vs SA, Dream 11 Team Today Winner, Dream 11 team today winner hindi, Dream11 top winners list today, INDIA vs South Africa Match Dream 11 Team Today Winner 29 June 2024: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया. ये मैच बारबाडोस के किंग्स्टन ओवल में 29 जून को खेला गया. इस महामुकाबले पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर T-20 2024 का खिताब जीत लिया है.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी।

भारत हुई विजेता Dream 11 team today winner points, Today Dream11 Team Captain and Vice Captain, Dream 11 team Prediction Today, Dream 11 team selection, Dream11 winner, Dream 11 winner list

भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है। 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है। 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था।

ये है ड्रीम 11 के विनर

ड्रीम 11 के पहले विजेता के तौर पर ज्ञानेंद्र कुमार ने पहली रैंक हासिल कर 2 करोड़ रूपए हासिल किये है. वही अमृति कुमार ने दूसरी रैंक हासिल कर 10 लाख रूपए की कमाई की है. 

Tags:    

Similar News