CSK vs GT Dream11 Winner 26 March 2024: उत्तर प्रदेश और बिहार सहित इन राज्यों के युवक बने 1 करोड़ के मालिक, फटाफट देखे कोई विनर आपके पहचान के तो नहीं...ये रही लिस्ट
Dream11 Winner, Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Dream11 Winner 26 March 2024: आईपीएल 2024 के सातवें मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से था।;
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans (CSK vs GT) Dream11 Winner 26 March 2024, CSK vs GT Dream11 Winner 26 March 2024, Dream11 Download, Dream11 Winners Proof, Dream11 Rank List Today, Dream11 Team, CSK vs GT Match Dream11 Winner Today Match: आईपीएल 2024 के सातवें मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से था। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 206 रन बनाए, लेकिन गुजरात की टीम 143 रन ही बना सकी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 206 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में चेन्नई की टीम अंक तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। सीएसके का अगला मैच 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से विशाखापत्तनम में है। वहीं, गुजरात का अगला मैच 31 मार्च को ही सनराइजर्स हैदराबाद से अहमदाबाद में है।
CSK vs GT Dream11 Winners List 26 March 2024, Today Match
CSK vs GT IPL 2024 का मैच में देशभर के अलग-अलग राज्यों के युवको ने मात्र 59 रूपए लगाकर करोड़पति बनने का सपना पूरा किया. ड्रीम 11 पर सभी विजेता लम्बे समय से पैसे इन्वेस्ट कर रहे थे. इन लोगो ने सिर्फ 59 रुपये लगाकर करोडो रूपए पा लिए.
CSK vs GT के बीच मैच मुकाबले में पहला विजेता Ashok Rajpoot जिनकी दूसरी टीम ने 814.5 पॉइंट लाकर dream11 के लीडर बोर्ड में पहला स्थान हासिल किया।
-Uttar Pradesh के Ashok Rajpoot को 814.5 पॉइंट मिला।
-दूसरे स्थान में आने वाले Bihar के Ramhriday Kumar को 813.5 पॉइंट मिला.
बात करें Ashok Rajpoot की dream11 टीम की तो R Ravindra को उन्होंने अपना कप्तान बनाया था. R Ravindra ने उन्हें 200 पॉइंट दिए वही S Dube ने 121.5 पॉइंट दिए. जिसके चलते Ashok Rajpoot 814.5 पॉइंट हासिल कर लीडर बोर्ड में पहले स्थान पर आ गए.