क्रिकेटर सचिन ने ऐसा वीडियो शेयर किया कि प्रशंसक भी इसका उठा रहे है मजा
क्रिकेटर सचिन ने ऐसा वीडियो शेयर किया कि प्रशंसक भी इसका उठा रहे है मजा मुंबई। किक्रेट को अलविंदा कहने वाले किक्रेटर सचिन तेंदुलकर इन;
क्रिकेटर सचिन ने ऐसा वीडियो शेयर किया कि प्रशंसक भी इसका उठा रहे है मजा
मुंबई। किक्रेट को अलविंदा कहने वाले किक्रेटर सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपनी मस्ती को लेकर प्रशंसकों में चर्चा का विषय बन गए है। उन्होने इस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें उन्होने लिखा है कि वे अब आसमान में उड़ गये।
यह है वीडियों
सचिन तेंदुलकर ने जो वीडियों शेयर किया है। वह कहां बनाया गया यह स्पष्ट नही है। वीडियों में वे छुट्रिटया मनाते और एंडवेंचर करते नजर आ रहे है। उन्होने यह वीडियों सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। जिसमें वे खूब मस्ती करते देखे जा रहे है।
हम तो उड़ गए
सचिन ने इस्टाग्राम में अपनी यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि हम तो उड़ गये। तो वही प्रशंसक भी इस पर लिख रहे है कि पहले गेंदबाजों को उड़ाया अब खुद उड़ रहे है। कुछ ने लिखा यह पूरा आइडिया सारा तेंदुलकर का होगा।
सौ शतक लगाने का खिताब
सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का प्रत्येक खेल प्रेमी कायल रहा है। उन्होने 2013 में क्रिकेट से सन्यास ले लिये थे। इसके पूर्व ही उन्होने अंतरराष्ट्रीय खेलों में सौ शतक लगाने का खिताब बनाया था।