अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बनेगी बॉलीवुड फिल्म, रणबीर कपूर लीड रोल पर होंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पर अब बॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है. इसका ऑफिसियल अनाउंसमेंट भी हो चुका है.

Update: 2021-09-09 12:04 GMT

अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बनेगी बॉलीवुड फिल्म, रणबीर कपूर लीड रोल पर होंगे

मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) पर भी बॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है. खुद बीसीसीआई अध्यक्ष ने इसे लेकर ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. दादा का रोल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) निभा सकते है. 

इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) एवं महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बायोपिक को दर्शकों ने काफी सराहा है. 

दादा ने ट्वीट करके ख़ुशी जाहिर किया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने खुद पर बनने वाली बायोपिक को लेकर ट्विटर पर ऑफिसियल ऐलान कर दिया है. उन्होंने लिखा, 'क्रिकेट मेरी जिंदगी है, इसने मुझे कॉन्फिडेंस और चलने की ताकत दी है, ये एक ऐसा सफर है जिससे मोहब्बत की जानी चाहिए, इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि Luv Films बायोपिक बना रही है, जिसमें मेरी जर्नी को बड़े पर्दे पर जिंदा किया जाएगा.'



लव फिल्म्स बनाएगा बायोपिक 

दादा सौरव गांगुली पर बनने वाली इस बायोपिक की जिम्मेदारी लव फिल्म्स (Luv Films) को मिली है. लव फिल्म्स ने भी इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट की है. लव फिल्म्स ने लिखा की, 'हम इस बात का ऐलान करते हुए काफी उत्साहित हैं कि Luv Films दादा सौरव गांगुली की बायोपिक बनाएगी. हम इसको लेकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि हमें ऐसी जिम्मेदारी दी गई है और भविष्य में हम इस महान पारी की तरफ देख रहे हैं.'



रणबीर कपूर निभा सकते हैं सौरव गांगुली का रोल 

ऐसी अफवाह थी की दादा का किरदार निभाने के लिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को चुना गया है. लेकिन बाद खबरें आईं कि बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दादा के किरदार निभा सकते हैं.

रणबीर क्यों हैं पहली पसंद?

ये बिग बजट फिल्म होगी और इसकी लागत करीब 200 से 250 करोड़ के आसपास हो सकती है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बायोपिक 'संजू' (Sanju) में बेहतरीन एक्टिंग की थी. यही वजह कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक के लिए रणबीर पहली पसंद हैं.


लॉर्ड्स फतह के बाद ख़ुशी जाहिर करते हुए सौरव गांगुली


 


सौरव गांगुली का करियर

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं. उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7,212 रन और 311 वनडे मैचों में 11,363 रन अपने नाम किए हैं. वनडे में उनके नाम 22 और टेस्ट में 16 शतक हैं.

Tags:    

Similar News