BCCI New President: रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, Roger Binny एक ज़माने में स्टार क्रिकेटर हुआ करते थे

Roger Binny became the new President of BCCI: सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का BCCI President रहते कार्यकाल पूरा हो गया है;

Update: 2022-10-18 09:10 GMT

Roger Binny BCCI President: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर खिलाडी और स्टार प्लेयर रोजर बिन्नी BCCI के नए अध्यक्ष बन गए हैं (Roger Binny became the new President of BCCI). रोजर बिन्नी BCCI के 36वें अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं. मंगलवार को AGM की बैठक में बिन्नी को BCCI का अगला प्रेसिडेंट चुना गया है. 

BCCI के 35वें अध्यक्ष के रूप में अबतक काम काम कर रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कार्यकाल पूरा हो गया है. अब उनके स्थान में रोजर बिन्नी बैठेंगे और BCCI से जुड़े डिसीजन लेंगे। AGM की बैठक में BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) के साथ सौरव गांगुली, राजीव शुक्ल, अरुण सिंह धूमल और रोजर बिन्नी मौजूद थे. 

रोजर बिन्नी ही बसीसीआई के नए अध्यक्ष क्यों बने 

Why Roger Binny Benny Elected As New BCCI President: 67 साल के बिन्नी BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकलौते उम्मीदवार थे. वह निर्विरोध ही BCCI President Election जीत गए. इसी के साथ सौरव गांगुली को अपना पद छोड़ना होगा। 

अब सौरव गांगुली क्या करेंगे 

सौरव गांगुली के पास IPL प्रेसिडेंट बनने का ऑफर था, लेकिन उन्होंने उस पद को ठुकरा दिया। वह एक पीरियड के लिए और BCCI अध्यक्ष बने रहना चाहते थे लेकिन कमेटी को यह मंजूर नहीं था. इसी लिए BCCI के AGM ने बिन्नी को नया अध्यक्ष बना दिया। अब सौरव गांगुली का TMC ज्वाइन करने की चर्चा है. ममता बनर्जी उन्हें राजयसभा सांसद के रूप में चुन सकती हैं. 

कौन है रोजर बिन्नी 

Who Is Roger Binny: बिन्नी अपने जमाने के स्टार क्रिकेटर हुआ करते थे. वह इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले पहले एंग्लो-इंडियन (Anglo-Indian) प्लेयर थे.


आलराउंडर रोजर बिन्नी सुर्ख़ियों में तब आए जब डोमेस्टिक क्रिकेट मैच में उन्होंने 1977 में कर्नाटक टीम के लिए केरल के खिलाफ 211 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल किया गया 

रोजर बिन्नी का पहला मैच: 

Roger Binny's First Match: 1979 में रोजर बिन्नी ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना पहला इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला था. जो India Vs Pakistan का था. 

रॉजर बिन्नी ने कितने मैच खेले 

Roger Binny's Total Matches: इंटेनशनल क्रिकेट में रोजर बिन्नी ने टोटल 27 टेस्ट मैच और 72 वन डे मैच खेले हैं 

रोजर बिन्नी का आखिरी मैच 

Roger Binny's Last Match: रोजर बिन्नी ने अपना आखिरी मैच 9 अक्टूबर 1987 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 


Tags:    

Similar News