Australia Vs New Zealand Playing 11: T20 WC 2022 का 13वां मैच ऑस्ट्रेलिया Vs न्यू ज़ीलैंड, देखें प्लेइंग 11

Australia Vs New Zealand Playing 11: AUS Vs NZ का मैच दोनों देशों के लिए वैसा ही होता है जैसे IND Vs PAK;

Update: 2022-10-22 06:00 GMT

 AUS Vs NZ Playing 11: शनिवार 22 अक्टूबर यानी आज से T20 World Cup 2022 का Super 12 राउंड शुरू होने वाला है. ग्रुप स्टेज राउंड खत्म हो चुका है जहां से 4 टीमों ने क्वालीफाई कर सुपर 12 में अपनी जगह बना ली है. अब शुरू होगा असली खेल और सुपर 12 मैच शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया Vs न्यू ज़ीलैंड (Australia Vs New Zealand) के मैच से। 

 Australia Vs New Zealand के मैच में दोनों देशों के बीच वैसा ही माहौल होता है जैसा India Vs Pakistan के मैच में भारत और पाकिस्तान में होता है. जैसे भारत और पाक के बीच सरहदी मसले की दुश्मनी क्रिकेट तक आती है ठीक वैसे ही ऑस्ट्रेलिया और नूज़ीलैंड की सरहदी दुश्मनी का असर क्रिकेट में देखने को मिलता है. 

  • Australia Vs New Zealand Match Timing: Super 12 में मैच की टाइमिंग बदल गई है अब पहली पारी का मैच दोपहर 12:30 से शुरू होगा और दोपहर 12 बजे टॉस होगा 
  • Australia Vs New Zealand Match Ground: दोनों टीमों के बीच ये मैच सिडनी स्टेडियम में खेला जाएगा 
  • Sydney Cricket Ground Pitch Report: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सबसे प्रतिष्ठित मैदानों में से एक है, हालांकि, इस मैदान ने अब तक केवल दस टी 20 आई की मेजबानी की है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है 

Australia Vs New Zealand Playing 11 Todays Match 

Zealand Playing 11 Against Australia: Kane Williamson(C), Finn Allen, Michael Bracewell, Devon Conway, MS Chapman, James Neesham, Glenn Phillips, Trent Boult, LH Ferguson, Ish Sodhi, Tim Southee 

Australia Playing 11 Against New Zealand: AJ Finch(C), David Warner, Tim David, MP Stoinis, MR Marsh, GJ Maxwell, MS Wade, Pat Cummins, Josh Hazlewood, A Zampa, Mitchell Starc 

Tags:    

Similar News