AUS Vs AFG Playing 11: T20 WC 2022 का 38वां मैच, ऑस्ट्रेलिया Vs अफ़ग़ानिस्तान, देखें प्लेइंग 11

Australia Vs Afghanistan Playing 11 Todays Match: AFG Vs AUS में कोई भी जीते अफ़ग़ानिस्तान तो पहले ही WC से बाहर हो चुकी है;

Update: 2022-11-04 05:30 GMT

Afghanistan Vs Australia Playing 11 Todays Match: शुक्रवार 4 नवंबर यानी आज, टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 20वां दिन और आज की दूसरी पारी में T20 World Cup 2022 का 38वां मैच होगा अफ़ग़ानिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया के बीच. लेकिन इस मैच में कोई भी जीते या हारे अफ़ग़ानिस्तान टीम का T20 WC सफर यहीं से खत्म हो जाएगा। अपने पिछले मैच में ही Team AFG बाहर हो चुकी थी 

अफ़ग़ानिस्तान ने Super 12 का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जहां टीम को हार मिली थी, दूसरा मैच जो NZ के साथ होना था वो बारिश के चलते नहीं हुआ, तीसरा मैच जो आयरलैंड के साथ होना था वो भी बारिश के कारण नहीं हो पाया, वहीं चौथे मैच में श्रीलंका ने अफ़ग़ानिस्तान को हरा दिया 

बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो कंगारू टीम पहला मैच NZ से 89 रनों से हारी थी, जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलका के खिलाफ 7 विकेट से जीता था, तीसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ था जो बारिश के कारण नहीं हुआ और चौथा मैच आयरलैंड के खिलाफ हुआ था जिसमे AUS ने 42 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। 

  • AUS Vs AFG Match Timing: यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और 1 बजे टॉस होगा 
  • AUS Vs AFG Match Ground: Adelaide Oval 
  • Adelaide Oval Pitch Report: ये मैदान हाई स्कोरिंग है जिसका एवरेज 160 है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करती है 

 AUS Vs AFG Playing 11 Todays Match: 

AFG Playing 11 Todays Match: Najibullah Zadran, Ibrahim Zadran, Usman Ghani, Mohammad Nabi(C), Azmatullah Omarzai, Gulbadin Naib, Rahmanullah Gurbaz, Farid Malik, Fazalhaq Farooqi, Mujeeb Ur Rahman, Qais Ahmad

AUS Playing 11 Todays Match: AJ Finch(C), David Warner, Tim David, MP Stoinis, MR Marsh, GJ Maxwell, MS Wade, Pat Cummins, Josh Hazlewood, A Zampa, Mitchell Starc

Tags:    

Similar News