Asia Cup Final: PAK Vs SL का मैच फ़ाइनल मैच आज, जानें Pakistan Vs Sri Lanka की प्लेइंग 11
PAK Vs SL playing 11 Today: पाकिस्तान Vs श्रीलंका के मैच में अगर PAK की जीत होती है तो Asia Cup की ट्रॉफी 10 साल बाद पाकिस्तान के नाम होगी;
Pakistan Vs Sri Lanka playing 11: आज Asia Cup 2022 का फ़ाइनल मैच है, पाकिस्तान Vs श्रीलंका के बीच होने जा रहा यह आखिरी मैच बड़ा रोमांचक होने वाला है। PAK Vs SL के बीच अबतक Asia Cup में 22 मैच हुए हैं जिनमे 13 बार पाकिस्तान तो 9 दफा श्रीलंका की जीत हुई है. आज का मैच साबित करेगा कि एशिया महाद्वीप की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम कौन सी है.
बता दें कि श्रीलंका ने अबतक के इतिहास में 5 बार Asia Cup जीता है, इधर पाकिस्तान के पास सिर्फ दो एशिया कैप की ट्रॉफी हैं. अगर आज पाक की जीत होती है तो यह जीत 10 साल बाद माइन वाली है. Asia Cup 2014 में भी Sri Lanka Vs Pakistan का फ़ाइनल मुकाबला हुआ था जिसमे श्रीलंका ने बाज़ी मार ली थी.
SL Vs PAK Final Match Timing: आज का मैच भी हमेशा की तरह शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और शाम 7 बजे टॉस होगा
SL Vs PAK Final Match Ground: आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा
Dubai International Cricket Stadium Pitch Report: इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी बड़ी इसी लिए यह हाई स्कोरिंग ग्राउंड नहीं है. वहीं पिच में हल्की घांस उगी है जो स्पिनर्स के लिए फायदेमंद होती है.
Where To Watch SL Vs PAK Final Match: आज का मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के किसी भी चैनल और Hotstar OTT में देख सकते हैं
SL Vs PAK Final Match Playing 11:
Sri Lanka Playing 11 Todays Match: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिता फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
Pakistan Playing 11 Todays Match: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह।