Asia Cup 2023: अब नहीं होगा India Vs Pakistan का मैच! जय शाह ने कहा हम टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होना है इसी लिए BCCI ने Team India को Pakistan जाने से मना कर दिया है;
Asia Cup 2023 India Vs Pakistan: T20 WC 2022 के बीच Asia Cup 2023 की चर्चा तेज़ हो गई है. बात Asia Cup 2023 India Vs Pakistan से जुडी हुई है. 2023 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी का मौका पाकिस्तान को दिया गया है मगर BCCI इसके लिए राजी नहीं है. हाल ही में बीसीसीआई के सचिव जय शाह का बड़ा बयान सामने आया है. Jay Shah ने कहा है कि अगर Pakistan Asia Cup 2023 की मेजबानी करता है तो हम Team India को वहां नहीं भेजेंगे।
Asia Cup 2023 Host Country: एशिया कप 2023 का होस्ट पाकिस्तान है और भारत से इस देश के रिश्ते खराब चल रहे हैं. ऐसे में BCCI ने साफ़ कह दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अगर चाहते हो कि India Asia Cup 2023 में शामिल हो तो टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में आयोजित करो.
Asia Cup 2023 Schedule
- Asia Cup 2023 Start Date: 16 जून 2023
- Asia Cup Venue: पाकिस्तान
- Asia Cup 2023 Final Match: 16 जुलाई 2023
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका
BCCI के Asia Cup 2023 को लेकर लिए गए फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सन्न रह गया है. अगर Indian Cricket Team Pakistan Tour पर नहीं जाएगी तो पाकिस्तान को मजबूरन अपनी होस्टिंग कैंसिल करनी पड़ेगी। ऐसे में बेज्जती खराब तो होगी ही साथ ही बड़ा घाटा होगा। BCCI दुनिया की सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड है और इंडिया एशिया कप 2023 से पीछे हटती है तो पाकिस्तान के पास और कोई ऑप्शन नहीं रह जाता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड BCCI के सामने बच्चा है.
इंडिया पाकिस्तान टूर पर क्यों नहीं जा सकती
गौरतलब है कि पाकिस्तान से भारत के रिश्ते तभी से खराब हो चुके हैं जब पुलवामा में सेना के काफिले में हमला हुआ था. इसके बाद इंडिया ने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक भी की थी. पाकिस्तान से सभी तरह के रिश्ते खत्म हो चुके हैं. वैसे भी टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है. वहां कब कौन कैसे इंडियन टीम पर मिसाइल दाग दे कोई भरोसा करने लायक नहीं है.