भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच देखने बिक गईं 99 प्रतिशत टिकट, इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा मुकाबला
MP News: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच एमपी इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने जा रहा है। जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है।;
भारत-आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच एमपी इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने जा रहा है। जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इस मैच को देखने के लिए 99 प्रतिशत टिकट बिक चुकी हैं। शेष बची टिकटें भी जल्द ही बिकने का अनुमान जताया गया है। यह टेस्ट मैच 1 मार्च को खेला जाएगा।
विजय हासिल करने बहाया पसीना
मैच को लेकर दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। टीम इंडिया द्वारा रविवार को ग्राउंड में प्रैक्टिस की गई। विजय हासिल करने विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों ने चिलचिलाती धूप में अपना पसीना बहाते देखे गए। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा लेने के साथ ही पिच का जायजा भी लिया। रविवार दोपहर ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर पहुंची।
ऑस्ट्रेलिया प्लेयर कर रहे संघर्ष
इंडिया के स्पिन अटैक का खौफ ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों में नजर आने लगा है। ऑस्ट्रेलिया टीम स्पिनर्स के सामने फेल साबित हुए हैं। गत दो टेस्ट मैच में इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने 42 विकेट अपेन नाम किए हैं। जिसमें रवीन्द्र जडेजा 17 विकेट, रविचंद्रन अश्विन 14 विकेट और अक्षर पटेल द्वारा 1 विकेट लिया गया है। अपना बेहतर परफार्मेंस दिखाने ऑस्ट्रेलिया टीम भी पसीना बहा रही है।
लाल मिट्टी वाली होगी पिच
इंदौर में टीम इंडिया का रिकार्ड अच्छा रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच का मुकाबला लाल मिट्टी वाली पिच पर कराने की बात सामने आई है। जिससे यहां स्पिन और बाउंस दोनों देखने को मिल सकता है। संजय जगदाले पिच को लेकर कह चुके हैं कि इंदौर में दो तरह के विकेट हैं। पहली लाल मिट्टी और दूसरी काली मिट्टी। लाल मिट्टी के विकेट पर बाउंस काली मिट्टी की तुलना में अधिक होता है इसके साथ ही विकेट तेज रहता है और बाद में जाकर स्पिन भी होता है। काली मिट्टी पर होने वाला स्पिन धीरे होता है।
इंदौर में टेस्ट मैच की टिकट दर
होलकर स्टेडियम में 1 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसके लिए टिकट की यह दरें निर्धारित की गई हैं। दक्षिण पवेलियन लोअर के लिए 1476 रुपए, दक्षिण पवेलियन पहली मंजिल 1986, दक्षिण पवेलियन दूसरी मंजिल 1722, दक्षिण पवेलियन तीसरी मंजिल 1230, पूर्वी गैलरी लोअर 315, पूर्वी गैलरी पहली मंजिल प्रीमियम 738, पूर्वी गैलरी पहली मंजिल सामान्य 677, पूर्वी गैलरी दूसरी मंजिल 525, पश्चिमी गैलरी लोअर 420, पश्चिमी गैलरी पहली मंजिल प्रीमियम 861, पश्चिमी गैलरी पहली मंजिल सामान्य 800, पश्चिमी गैलरी दूसरी मंजिल के लिए 738 रुपए टिकट दर है।