Greeting Tips : किन लोगों का अभिवादन नहीं करना चाहिए? जानें भूलकर भी न करें इन घटिया लोगों का सम्मान
Greeting Tips : हिन्दू धर्म ग्रंथों में कुछ लोगों का अभिवादन (Greetings) करने की मनाही है। और साथ ही कुछ लोगों का सम्मान करना भी निषेध बताया गया है।
Kin Logon Ka Samman Nahi Karna Chahiye : भारतीय संस्कृति में सबका अभिवादन करना संस्कारी होने की निशानी है, बचपन से ही माता-पिता अपने बच्चों को बड़ो और बुजुर्गों का सम्मान करने को कहते हैं, लेकिन हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार कुछ लोगों का अभिवादन करने की मनाही है, और अगर आप इनका अभिवादन (Greeting) करते हैं तो पाप के भागीदारी बनते हैं, और अपना सम्मान भी घटाते हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है की जिस धर्म और देश में पत्थर और पहाड़ से लेकर पशुओं और पौधों की भी पूजा की जाती है वहां ऐसा कौन है जिसका अभिवादन (Greeting) नहीं करना चाहिए, और ऐसा नीच कौन है जिसका सम्मान नहीं करना चाहिए;
किन लोगों का अभिवादन नहीं करना चाहिए (Kin Logon Ka Abhivadan Nahi Karna Chahiye)
हिन्दू धर्म ग्रन्थ व्याघ्रपाद स्मृति (Vyaghrapad Smriti) के अनुसार कभी भी खाना खाते हुए व्यक्ति का अभिवादन नहीं करना चाहिए, और न ही खुद खाना खाते समय दूसरे लोगों का अभिवादन करें। यह शिष्टाचार के अंतर्गत आता है।
वमन करने वाले
व्याघ्रपद स्मृति के अनुसार उल्टी या कुल्ला कर रहे व्यक्ति का अभिवादन नहीं करना चाहिए।
जम्हाई लेते समय
कभी किसी व्यक्ति का अभिवादन तब न करें, जब वह जम्हाई ले रहा हो।
मंजन करते समय
कभी भी मंजन करते समय भी अभिवादन नहीं करना चाहिए। बल्कि जब वे अपने कार्य से निवृत हो जाएं तब उनका अभिवादन करें।
किन लोगों का सम्मान नहीं करना चाहिए (Kiska Samman Nahi Karna Chahiye)
नास्तिक व्यक्ति का
नास्तिक और स्वार्थी व्यक्ति का सम्मान करने से बचना चाहिए।
ऐसी स्त्री को
वह स्त्री जिसने अपने पति की हत्या की हो या फिर उसने गर्भपात करवाया हो ऐसी स्त्री सम्मान के योग्य नहीं है। ऐसी स्त्री का न तो सम्मान करना चाहिए और न ही अभिवादन करना चाहिए।
ढोंगी और पाखंडियों का
धर्म के नाम पर ढोंग करने वाले और आडम्बर दिखाकर पाखंड करने वाले ढोंगियों का सम्मान नहीं करना चाहिए। और साथ ही ऐसे नास्तिक व्यक्ति जो की मंदिर में जूते पहनकर जाते हैं, यज्ञोपवीत के नियमों का पालन नहीं करते हैं, ऐसे लोगों को कभी प्रणाम न करें।
दुष्ट व्यक्तियों का
दुष्ट व्यक्तियों का कभी भी सम्मान न करें ऐसा करके आप खुद की नजरों में गिरते हैं। अतः न तो ऐसे व्यक्तियों का सम्मान करें और न ही प्रणाम करें।