साढ़े तीन हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव ट्रैप, रीवा लोकायुक्त ने दी थी दबिश

शहडोल के जयसिंहनगर क्षेत्र में पदस्थ पंचायत सचिव साढ़े तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है।;

facebook
Update: 2021-08-17 12:44 GMT
साढ़े तीन हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव ट्रैप, रीवा लोकायुक्त ने दी थी दबिश

साढ़े तीन हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव ट्रैप, रीवा लोकायुक्त ने दी थी दबिश

  • whatsapp icon

जयसिंहनगर (शहडोल)। एमपी के शहडोल जिले के जयसिंहनगर में रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत सनौसी में पदस्थ पंचायत सचिव आदित्य तिवारी साढ़े तीन हजार (3,500) रूपये की रिश्वत लेत हुये ट्रैप किया गया है।

यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक डीएस मरावी एवं 20 सदस्य दल के द्वारा की गई है। पकड़े गये पंचायत सचिव के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत कार्रवाई की है।

पैसे भुगतान के एवज में ले रहा था रूपये

शिकायतकर्ता शिवकुमार पटेल एवं उसके पिता इन्‍द्रपाल पटेल के प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी का पैसा एवं तीसरी किश्त निकालने के एवज में पंचायत सचिव ने 4,000 रूपये रिश्‍वत की मांग किया था। आरोपी पंचायत सचिव ने शिकायत सत्‍यापन के दौरान 500 रूपये लिया था। शेष 3,500 रूपये लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ा गया।

नही थम रही घूसखोरी

रिश्वत के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन पैसो की लालच ने लोगो को इतना अंधा कर दिया है कि वे घूस लेने से बाज नही आ रहे है।

Tags:    

Similar News