शहडोल में राहुल गांधी: शिवराज सरकार पर हमला, कहा- यहां भाजपा नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं, जातीय जनगणना कराएंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को शहडोल दौरे पर आए हुए हैं.;

Update: 2023-10-10 11:25 GMT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को शहडोल दौरे पर हैं.

Rahul Gandhi in Shahdol: मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव की तिथियों की घोषणा के ठीक एक दिन बाद कांग्रेस राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी दौरे पर हैं। यह राहुल गांधी का 10 दिन के अंदर एमपी का दूसरा दौरा है। इसके पहले वे 30 सितंबर को शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली में शामिल हुए थे। राहुल गांधी ने ब्यौहारी में मंच से केंद्र एवं मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज होता है। यहां आदिवासियों पर भाजपा के नेता पेशाब करते हैं। वह सड़ा हुआ अनाज आपको खिलाया जा रहा है, जो जानवरों को भी नहीं खिलाया जाता है। 

सरकार बनी तो जातीय जनगणना कराएगे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक बार फिर जातीय जनगणना कराने कि बात दोहराई है। गांधी ने कहा, हमारी सरकार बनी तो सबसे पहला काम जातीय जनगणना कराने का होगा।

राहुल गांधी के भाषण के खास पॉइंट्स 

  • पीएम मोदी के मुंह में 'आदिवासी', लेकिन दिमाग में 'वनवासी'।
  • आदिवासी अफसर 100 रुपए में से सिर्फ 10 पैसे का निर्णय लेते हैं। 
  • यहां पटवारी बनने के लिए 15 लाख रिश्वत देनी होती है। 
  • महाकाल कॉरिडॉर में भगवान शिव से चोरी की गई। 
  • वह सड़ा हुआ अनाज आपको खिलाया जा रहा है, जो जानवरों को भी नहीं खिलाया जाता है।
  • यहां आदिवासियों पर भाजपा के नेता पेशाब करते हैं।
  • बीजेपी ने हिंसा के साथ आदिवासियों कि ज़मीनें छीनी हैं। 
  • भाजपा के कारखाने में व्यापम में एक करोड़ युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया गया। 40 लोगों की हत्या हुई। एमबीबीएस कि सीटें बिक गई।
  • मध्यप्रदेश BJP-RSS की लैबोरेटरी है।
  • माताओं-बहनों के बैंक अकाउंट में 1500 रुपए आएगा।
  • पांच सौ रुपए का सिलेंडर आपके घर मिलेगा।
  • सौ यूनिट बिजली फ्री।
  • आदिवासी भाइयों-बहनों के लिए तेंदूपत्ता 3000-4000 रुपए का।

कमलनाथ ने कहा- शिवराज के पास 35 दिन और बचे

इधर, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ़ कमलनाथ ने कहा, इस चुनाव में एक उम्मीदवार या पार्टी का फैसला नहीं होना है। मध्यप्रदेश के भविष्य का फैसला होना है। शिवराज सिंह चौहान के पास अब सिर्फ 35 दिन बचे हैं। राज्य की जनता आपके झूँठ और कलाकारी को अच्छी तरह से पहचान चुकी है। अब मतदाता आपके विदाई के इंतजार में है। 35 दिन में आपके दबाने, छिपाने और डराने के कार्यकाल का अंत होने जा रहा है।

Tags:    

Similar News