सतना : युवक का शव मिलने से गांव में फैली सनसनी
सतना / Satna News : जिले के रामपुर बाघेलान थाना ग्राम सिजहटा में एक 35 वर्षीय आदिवासी युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घटना;
सतना : युवक का शव मिलने से गांव में फैली सनसनी
सतना / Satna News : जिले के रामपुर बाघेलान थाना ग्राम सिजहटा में एक 35 वर्षीय आदिवासी युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घटना जानकारी पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेते हुए अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी अनुसार आदिवासी युवक ग्राम चूली थाना कोलगवां का बताया जा रहा है। उक्त युवक 11 जनवरी से लापता था। जिसका शव बुधवार को सिजहटा गांव में मिला है। पुलिस द्वारा युवक के पतासाजी के प्रयास किये जा रहे हैं।