सतना में भिखारियों को 30 हजार रूपए दे गए दो युवक, मचा हड़कंप
मध्यप्रदेश के सतना शहर में तब हड़कंप मच गया जब दो अजनबियों ने भिखारियों को 30 हजार रूपए बाँट के रफू चक्कर हो गए. मिली जानकारी के अनुसार घटना शिव मंदिर के आसपास की बताई जा रही जहा पर भिखारी बैठ कर भीख मांग रहे थे। मिले 30 हजार रूपए में 500, 200 और 100-100 के नोट थे .
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पास पेट्रोल पम्प है जहा पर CCTV के माध्यम से पुलिस ने खुलासा करने की कोशिश की और कैमरे में युवक पैंट से नोट की गड्डी निकाल रहे थे इस बात की भनक जब पेट्रोल पम्प संचालक को लगी तो वो मौके पर पंहुचा लेकिन दोनों युवक तब तक फरार हो चुके थे .
थाना प्रभारी ने कहा की नोट बाँटना कोई अपराध नहीं है लेकिन कोरोना की महामारी और चीज़े सड़क में फेंकी जा रही है इस दहशत की स्थिति को देखते हुए ये पता लगाना जरूरी है की युवको ने इतने ज्यादा पैसे भिखारियों को क्यों दिए. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।