सतना: ट्रक ने ऑटो और मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, 4 घायल

सतना. सतना में एक ट्रक चालक ने ऑटो को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। इस टक्कर के चलते बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि चार अन्य;

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

सतना. सतना में एक ट्रक चालक ने ऑटो को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। इस टक्कर के चलते बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल बताए जा रहें हैं। 

रीवा में 4 एवं सीधी में 3 नए कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिलें, विंध्य में 24 पहुंचा आंकड़ा

घटना सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहाँ बुधवार की शाम एक ट्रक ऑटो से टकराने के बाद मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि ऑटो सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रीवा सतना मार्ग के माधवगढ़ पुल पर शाम को एक ट्रक ऑटो सवार चार लोगों को टक्कर मारने के बाद एक मोटर साइकिल को भी टक्कर मार दी और पुल की रेलिंग से टकरा गया।

30 मई तक Lockdown रहेगा रीवा, जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

इस घटनाक्रम में मोटर साइकिल सवार आत्मानंद त्रिपाठी (55) की मौत हो गयी, जबकि ऑटो में सवार चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलगंवा थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  

Similar News