Satna News: पीएम आवास को लेकर ससुर ने अपनी बहु को कुल्हाड़ी से काट डाला

Satna News: मामला सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कटरा का है;

Update: 2022-02-17 12:59 GMT

Satna News: पीएम आवास को लेकर एक ससुर ने अपनी बहु को ही मौत के घाट उतार दिया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान को लेकर शुरू हुए ससुर और बहू के बीच के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। ससुर ने गुस्से में कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपनी ही बहू को मार डाला। दिन दहाड़े हुई इस खूंखार हत्या का मामला एमपी के सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र नरसिंहपुर कटरा गांव का है 

मृतिका की पहचान रानी केवट पति फूलचंद केवट (30 वर्ष) निवासी ग्राम नरसिंहपुर कटरा के रूप में की गई है। हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस के मुताबिक रानी की हत्या का आरोप उसके ससुर शिवचरण केवट पर लगा है। बताया गया है कि आरोपी शिवचरण केवट का अपनी पत्नी से भी पीएम आवास को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। जिसके चलते उसकी पत्नी अपने बेटे फूलचंद और बहू रानी के साथ उसके घर मे रहती थी। पहले वह सब्जी बेचने का काम करती थी लेकिन जब बेटा कमाई करने लगा तो मां ने सब्जी बेचना बंद कर दिया। 

मां के नाम था आवास योजना का पैसा

आरोपी शिवचरण की पत्नी के नाम पीएम आवास आवंटित हुआ था। उक्त घर का निर्माणकार्य उसकी बहु रानी केवट करवा रही थी। आरोपी नहीं चाहता था कि आवास बने, इस बात को लेकर ससुर और बहू के बीच पहले भी विवाद हुआ था लेकिन गुरुवार की सुबह रानी केवट पानी भरने गई, उस वक्त आरोपी पेड़ काट रहा था इस बात को लेकर दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच आरोपी शिवचरण ने रानी के सिर और पीठ पर उसी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, वो लहूलुहान हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए है उसके आधार पर आरोपी ससुर शिवचरण को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

Tags:    

Similar News