एमपी के सतना में दुआ देने के नाम पर घर में घुसे किन्नर, बेटे की गर्दन पर चाकू अड़ा कर मां से झटके आभूषण

MP Satna News: दुआ देने के नाम पर घर में घुसे किन्नर ने एक महिला के बेटे की गर्दन पर चाकू अड़ा कर उसके कान के झुमके हड़प लिए।;

Update: 2022-08-25 08:57 GMT

MP Satna News: देश में किन्नरों की पहचान खुशियों में पहुंचकर दुआ देने वालों के रूप में जानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि इनकी दुआ और बद्दुआ का असर काफी ज्यादा है। ऐसा होता है या नहीं यह तो नहीं पता, लेकिन कुछ किन्नरों की हरकतों ने आम जन के मन में दहशत भरने का भी काम किया है। जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें दुआ देने के नाम पर घर में घुसे किन्नर (Transgender) ने एक महिला के बेटे की गर्दन पर चाकू अड़ा कर उसके कान के झुमके हड़प लिए। मामले की शिकायत थाने में किए जाने पर सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी किन्नर को थाने ले गई। पुलिस द्वारा आरोपी किन्नर से पूछताछ की जा रही है।

क्या है मामला

बताया गया है कि सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि बम्हनगवां निवासी रत्नाकर द्विवेदी की पत्नी ललिता द्विवेदी अपने घर में अकेले थी। इसी दरमियान किन्नरों की टोली महिला के घर में घुस गई। किन्नरों की टोली ने यहां उत्पात मचाते हुए ललिता से बख्शीस के रूप में पैसे की मांग की। पति के घर में न होने की बात कहते हुए ललिता ने बाद में आने को कहा। इतना सुनते ही किन्नर जोया ने ललिता के मासूम बेटे को गोद में उठा लिया और बैग से चाकू निकाल कर उसके बेटे की गर्दन पर अड़ा दिया। साथ ही बेटे को ले जाने की धमकी देने लगी। इसके बाद डरी सहमी ललिता ने अपने बच्चे की जान बचाने के लिए अपने सोने के झुमके सहित अन्य आभूषण किन्नरों को दे दिया।

कालोनी में हंगामा, थाने पहुंचा मामला

आभूषण लेकर जैसे ही किन्नर जाने लगे ललिता ने अपने पति को फोन कर दिया। रास्ते में ही किन्नर, महिला के पति को मिल गए। इस दौरान रत्नाकर ने मोहल्ले वालों को भी बुला लिया। जिसके बाद किन्नर अनाप-शराप हरकतें भी करने लगे। किन्नर जोया से जब आभूषण मांगे गए तो उसने बताया कि उसने आभूषण नाली में फेंक दिए है। नाली की सफाई भी कराई गई। लेकिन आभूषण नहीं मिले। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी किन्नर को थाने ले गई।

Tags:    

Similar News