SATNA विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर FIR दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
SATNA विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर FIR दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी SATNA कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में LOCKDOWN किया गया है. साथ ही;
SATNA विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर FIR दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
SATNA कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में LOCKDOWN किया गया है. साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में धारा 144 भी लागू है. ऐसे में सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने नाई बस्ती इलाके में अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन के कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में दायर किया गया है. बताया जा रहा है कि FIR कोलगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है.
MP: FIR registered against Congress MLA Siddharth Kushwaha at Kolgawan Police station in Satna for violation of rules under Section 144 of CrPC. The MLA had staged a sit-in protest in Nai Basti area along with other people. FIR registered under sections of the Disaster Mgmt Act.
— ANI (@ANI) April 8, 2020
जल्द हो सकती है गिरफ्तारी मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हालात खराब हो गए हैं. भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में पूरी तरह से LOCKDOWN के हालात हैं. ऐसे में कई जिलों में धारा 144 का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
SATNA में बाहर से आये व्यक्तियों के लिए बड़ी खबर, ऐसा किया तो दर्ज होंगे 3 अपराध
इसी दौरान विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के धरना प्रदर्शन पर राज्य सरकार और प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उन पर मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. हालांकि अभी तक गिरफ्तारी के संबंध में प्रशासन या पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.