पिता ने बेटी को पीट-पीट कर किया बेदम, भर्ती

एमपी के सतना जिले में पिता ने बेटी को पीट-पीट कर बेदम कर दिया.;

Update: 2021-11-17 08:45 GMT
Satna Madhya Pradesh
  • whatsapp icon

सतना (Satna News) : पिता की पिटाई से एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना एमपी सतना जिले के मैहर थाना बंशीपुर की है। जंहा पिता ने बेटी को पीट-पीट कर न सिर्फ बेदम कर दिया बल्कि उसकी तबियत बिगड़ गई।

सामान न लाने से नाराज

बताया जा रहा है कि लड़की से पिता ने कुछ सामान मंगाए थें और वह सामान लेकर नही पहुची। जिससे पिता गुस्से में इतना ज्यादा आग बबूला हो गया कि वह बेटी पर हिंसक होते हुए मारपीट शुरू कर दिया, बहरहाल पुलिस इस मामले को जांच कर रही है और जांच के बाद मारपीट की असली वजह सामने आएगी तो वही लड़की के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

मच गया था हंडकम्प

जिस तरह से नाबालिग बेटी की पिता पिटाई कर रहा था और लोगो की समझाइस के बाद भी वह कुछ भी सुनने को तैयार नही था, उससे आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा, तो वही पिता काफी देर तक पुत्री को पीटता रहा।

ज्ञात हो कि हाल ही में प्रदेश की राजधानी में एक पिता ने अपनी बेटी को ऐसी सजा दी कि पिता-पुत्री जैसा पवित्र रिश्ता कंलकित हो गया। बेटी के लव मैरिज करने पर उसने बेटी से ही रेप करके उसकी हत्या कर दिया था। 

Tags:    

Similar News