सतना में फिर पशु क्रूरता आई सामने, JCB में बांध कर घसीटा गया गाय का शव

Satna MP News: एमपी के सतना में गाय के शव को जेसीबी में बांध कर घसीटते हुए वीडियो वायरल

Update: 2022-09-26 01:12 GMT

Satna MP News: एमपी के सतना में एक बार फिर पशु क्रूरता का सामने आई है। जहां एक गाय के शव को जेसीबी में बांध कर उसे सड़क में घसीटते हुए ले जाया जा रहा था। उसे खुले मैदान में फेक दिया गया। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह मामला रविवार का बताया जा रहा है।

ढ़ाबे के पास मरी थी गाय

जानकारी के तहत सतना शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित पेप्टेक सिटी टाउनशिप के सामने एक ढाबे के पास गाय मर गई थी। ढाबा संचालक अटल प्रताप सिंह है और वह मृत गाय को वहां से हटाने के लिए जेसीबी बुलवाई थी। जहां जेसीबी के चालक ने गाय का शव रस्सी में बांधकर जेसीबी से 500 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया।

प्रशासन ने लिया एक्शन

वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने इस पर एक्शन लिया है। अपर कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम राजेश शाही ने जांच करने टीम भेजी। सीएसपी महेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में ढाबा संचालक तथा जेसीबी चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बजरंग दल ने उठाई मांग

गाय के शव के साथ की गई क्रूरता मामले को लेकर बंजरग सेना एवं गौ सेवकों ने आक्रोष व्यक्त किया है। बजरंग दल के प्रांत गोरक्षा प्रमुख सचिन शुक्ला ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए। ऐसा घृणित दुःसाहस करने वालों के खिलाफ कानून भी सख्त होने चाहिए।

पूर्व में भी आ चुकी है घटना

ज्ञात हो कि सतना जिले में पशु क्रूरता का मामला पहले भी सामने आ चुका है, जंहा डंडे के जोर पर पशुओं को उफनाती बीहर नदी में घकेलने का मामला सामने आया था। वही अब गाय के शव के साथ क्रूरता का वीडियों सामने आ रहा है।


Tags:    

Similar News