एमपी के सतना में पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाश गिरफ्तार, कट्टा-बका सहित चोरी का माल जब्त
MP Satna News: मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में पांच युवक एक पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे हैं।;
MP Satna News: पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने कट्टा, बका, रॉड, डंडा, दो बाइक सहित तीन वाहनों के चोरी किए पहिए भी मिले हैं। आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 399, 402, 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। यह कार्रवाई जिले के बदेरा थाना की पुलिस द्वारा की गई है।
कैसे पकड़ में आए आरोपी
बदेरा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में पांच युवक एक पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगे, लेकिन इसके पहले की आरोपी भागने में सफल हो पाते पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से पुलिस ने वाहनों के चोरी किए पहिए, कट्टा सहित अन्य हथियार और दो बाइक जब्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार कर ली।
ये हैं आरोपी
पकडे़ गए आरोपियों में रजनीश पटेल पुत्र काशी प्रसाद पटेल 28 वर्ष, मनोज श्रीवास्तव पुत्र ज्वाला प्रसाद श्रीवास्तव, सतीश पटेल पुत्र प्रेमलाल पटेल 27 वर्ष, विकास पटेल पुत्र बाला प्रसाद पटेल 22 वर्ष, मुकेश पटेल पुत्र रामसुजान पटेल 22 वर्ष सभी निवासी बंधी थाना बदेरा सतना शामिल है।
वर्जन
पेट्रोल पंप में डकैती योजना बना रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के टायर, दो बाइक और हथियार जब्त किया है। आरोपियों को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।
राजश्री रोहित, थाना प्रभारी बदेरा