रीवा के शिल्पी प्लाजा में दुकानदारों के बीच जमकर जूतम पैजार, गैलरी पर कब्जा बनी वजह
रीवा के शिल्पी प्लाजा में दुकानदारों के बीच विवाद के चलते बड़ा झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की और पुलिस को बुलाना पड़ा।;
रीवा शहर के व्यावसायिक काम्प्लेक्स शिल्पी प्लाजा में गुरुवार की दोपहर के समय एक घटना घटित हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यहाँ पर दो दुकानदारों के बीच बाहर सामग्री रखने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों दुकानदारों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। यह स्थिति तेजी से बिगड़ी और दोनों पक्षों के कर्मचारी भी इस झगड़े में शामिल हो गए।
दुकानदारों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दर्जनों लोग एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए और जमकर लात-घूंसे चलाए। शोरगुल सुनकर पास के लोग भी मौके पर पहुँच गए, और पुलिस को सूचित किया गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब दोनों पक्षों को शांत कराया गया और दोनों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
यह विवाद 'सात फेरे साड़ी सेंटर' और 'बेटा-बेटी दुकान' के संचालकों के बीच हुआ था। विवाद की शुरुआत तब हुई जब दोनों दुकानों के संचालकों ने गैलरी में रखे पुतलों को लेकर आपस में मतभेद किया।
गैलरी पर अतिक्रमण
शिल्पी प्लाजा में गैलरी में ग्राहकों के चलने के लिए जगह बनाई गई है, लेकिन दुकानदार अक्सर अपनी सामग्री और प्रचार बोर्ड यहां रख देते हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी होती है। इस मनमानी पर नगर निगम प्रशासन की कार्रवाई दिखावे तक सीमित रही है, जिससे गैलरी पर कब्जा बढ़ गया है और इससे आम जनता को सड़क से चलकर एक दुकान से दूसरी दुकान तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।