Video : खाना नहीं मिला तो SGMH रीवा से भाग निकला कोरोना पॉजिटिव भर्ती मरीज, ऐसे पकड़ा गया
रीवा. कोरोना वायरस का कहर जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं इलाज के लिए SGMH में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज अव्यवस्था और लापरवाही का
रीवा. कोरोना वायरस का कहर जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज अव्यवस्था और लापरवाही का शिकार हो रहें हैं. ऐसे ही एक कोरोना पॉजिटिव मरीज SGMH से भाग निकला, जिसे आज पकड़कर वापस भर्ती करा दिया गया है.
बताया जा रहा है सेमरिया का वार्ड न 15 निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज संजय गाँधी अस्पताल (SGMH) के COVID-19 वार्ड से रफूचक्कर हो गया. वह अपने घर के पास पकड़ा गया है. मरीज ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मरीज के अनुसार उसे खाना नहीं दिया जा रहा था. उसे पॉजिटिव पाए जाने के बाद 29 जुलाई को SGMH में भर्ती कराया गया था.
REWA में नहीं अपराधियों को खौफ, दिनदहाड़े किशोरी का अपहरण
अस्पताल से भागा कोरोना मरीज कुछ दूर तक पैदल चला, इसके बाद वह ऑटो रिक्शा के सहारे सेमरिया पहुँच गया. मरीज वापस अस्पताल न लौटने की बात कर रहा था. आम आदमी पार्टी के नेता प्रमोद शर्मा द्वारा मरीज के सेमरिया में होने की सूचना प्रशासन को दी गई, इसके बाद उसे एम्बुलेंस से वापस संजय गाँधी अस्पताल ले जाया गया.
इस भागे हुए मरीज की तरह ही ऐसे कई कोरोना मरीज है जो लगातार अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते आ रहें हैं. इसके साथ ही सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज इतनी आसानी से अस्पताल से भाग कैसे निकला?
अस्पताल से भागने के बाद यह कोरोना पॉजिटिव मरीज किस किस के संपर्क में आया, किस ऑटो रिक्शा से वह सेमरिया तक पहुँचा. अब यह बात भी प्रशासन के लिए मुश्किल खड़ा कर सकती है.
[embed]https://youtu.be/ml3RMv63feI[/embed] ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram