नशामुक्त जागरुकता कार्यक्रम के तहत रीवा में विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
रीवा जिले में नशामुक्त जागरूकता कार्यक्रम 15 जून से 30 जून तक आयोजित किया जायेगा।
रीवा. जिले में नशामुक्त जागरूकता कार्यक्रम 15 जून से 30 जून तक आयोजित किया जायेगा। इस अभियान में नशे के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जायेंगी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को गतिविधि आयोजन हेतु दायित्व सौंपे हैं।
नशामुक्त जागरूकता कार्यक्रम में चित्रकला, निबंध, भाषण, रंगोली, मैराथन प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक सहित गीत संगीत के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। तम्बाकू तथा तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाकर तथा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी जायेगी। ग्रामों में ग्राम सभाओं के आयोजन, नशामुक्त की शपथ दिलाने तथा बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को नशा न करने की सलाह दी जायेगी।
शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से नशामुक्ति के पैम्पलेटस वितरित करने तथा नशामुक्त रथों में जिंगल्स व गानों के माध्यम से नशे से दूर रहने की समझाइश दी जायेगी। राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाइन नम्बर 14446 का भी अभियान के दौरान व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजन के लिये स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, जन अभियान परिषद, वन विभाग, सीइओ जनपद व सीएमओ, सामाजिक न्याय विभाग, पुलिस विभाग, एसडीएम एवं स्वंयसेवी संस्थाओं को भी दायित्व सौंपे गये हैं।