रीवा-पनवेल एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर अपडेट, हजारो रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ

Rewa Panvel Express Train News: रेलवे द्वारा पनवेल और रीवा के बीच 20 साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।

Update: 2023-06-20 03:20 GMT

Rewa Panvel Express Train News: विंध्य के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर रीवा-पनवेल एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर है। मध्य रेल ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पनवेल और रीवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

रेलवे द्वारा पनवेल और रीवा के बीच 20 साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इससे कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना के हजारो रेल यात्रिओं को सुविधा मिलेगी। 

Rewa Panvel Express Train: विवरण इस प्रकार हैं:

01752 साप्ताहिक समर स्पेशल दिनांक 25.04.2023 से 27.06.2023 तक (10 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को पनवेल से 00.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.30 बजे रीवा पहुंचेगी

01751 साप्ताहिक समर स्पेशल रीवा से प्रत्येक सोमवार दिनांक 24.04.2023 से 26.06.2023 (10 ट्रिप) तक 00.30 बजे प्रस्थान करेगी। और उसी दिन 23.35 बजे पनवेल पहुंचेगी

हाल्ट: कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना

संरचना: एक फर्स्ट कम सेकेंड एसी, एक एसी-2 टीयर, 5 एसी-3 टीयर, 11 स्लीपर, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित दो गार्ड की ब्रेक वैन।

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01752 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 19.04.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

Tags:    

Similar News