रीवा में थाना प्रभारियों के तबादले, विद्यावारिधि चोरहटा तो ओंकार तिवारी पुलिस लाइन भेजे गए

रीवा जिले के दो थानाप्रभारियों के तबादले किए गए हैं. विद्यावारिधि तिवारी को चोरहटा की कमान सौंपी गई है.;

facebook
Update: 2021-09-05 11:06 GMT
रीवा में थाना प्रभारियों के तबादले, विद्यावारिधि चोरहटा तो ओंकार तिवारी पुलिस लाइन भेजे गए
  • whatsapp icon

रीवा. रीवा जिले के दो थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं. पुलिस निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी को पुलिस थाना चोरहटा भेजा गया है, जबकि ओंकार प्रसाद तिवारी को पुलिस लाइन भेजा गया है. 

रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी पुलिस निरीक्षकों का तबादला दिनांक 31 अगस्त 2021 के अनुसार मऊगंज थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी (पु.नि.) को चोरहटा थाना भेजा गया है. जबकि सिविल लाइन थाना प्रभारी ओंकार प्रसाद तिवारी (पु.नि.) को पुलिस लाइन भेजा गया है. 

चोरहटा थाना के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवपूजन मिश्रा का तबादला गत दिनों बालाघाट के लिए कर दिया गया था. जिसके बाद मऊगंज से विद्यावारिधि तिवारी को चोरहटा भेजा गया है. 

एसपी का भी तबादला

इधर, शनिवार रात मध्यप्रदेश के गृहमंत्रालय द्वारा जारी IPS अधिकारियों के स्थानान्तरण सूची के अनुसार रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. राकेश कुमार सिंह को सेनानी, 13वीं वाहिनी, विसबल, ग्वालियर का दायित्व सौंपा गया है. जबकि रीवा पुलिस अधीक्षक की कमान युवा आईपीएस नवनीत भसीन को सौंपी गई है. यह भी पढ़ें : तेज तर्रार युवा IPS नवनीत भसीन रीवा के पुलिस कप्तान होंगे, तबादला रुकवाने सड़कों पर उतर आई थी जनता...

Tags:    

Similar News