रीवा मेडिकल कॉलेज में नौकरी का सुनहरा मौका, अंतिम तिथि है 10 नवंबर

Rewa Shyam Shah Medical College Recruitment 2022: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में संचालित श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदों में भर्ती निकली है;

Update: 2022-11-03 03:00 GMT

Rewa Shyam Shah Medical College Recruitment 2022: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में संचालित श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदों में भर्ती निकली है. SSMC Recruitment 2022 का नोटिफिकेशन भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा जारी कर दिया गया है. श्याम शाह मेडिकल कॉलेज भर्ती 2022 के लिए आप वेबसाइट में जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. भर्ती के तहत नर्स सहित कई पदों में युवाओं से नौकरी के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. 

SGMH Rewa Vacancy 2022: श्याम शाह मेडिकल कॉलेज भर्ती प्रक्रिया 2022 के तहत SSMC Rewa Staff Nurse Vacancy 2022 के लिए आवेदन मांगे गए हैं. Sanjay Gandhi Memorial Hospital Rewa Vacancy 2022 के नोटिफिकेशन अनुसार नौकरी पाने के लिए आवेदन करने वाले को योग्यता, उम्र सीमा, फीस, और फॉर्म भरने की डेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहीं मिल जाएगी 

SSMC Vacancy Post 2022: 

नर्सिंग सिस्टर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जैसे पदों की भर्ती श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में होनी है. 

SSMC Vacancy Post Count

इन दोनों पदों के लिए टोटल 29 पदों में भर्ती निकली है 

SSMC Vacancy Eligibility: 

आवेदन करने वाले के पास मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल परिचारिका में 5 साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 21 और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए 

SSMC Vacancy Application Fee 

जनरल श्रेणी वालों के लिए फॉर्म की फीस 800 रुपए और रिजर्व कैटेगरी वालों के लिए 700 रुपए 

श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें 

इसके लिए आवेदन करने वाले को अप्लीकेशन फीस का DD बनवाकर CEO & DEAN SS Medical College Rewa के नाम पर भेजना होगा। डिमांड ड्राफ्ट के पीछे उम्मीदवार को अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखना होगा। 

SSMC Job Exam Process:

SS Medical College में नौकरी के लिए उम्मीदवार को परीक्षा देनी होगी, जिसमे लिखित परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 80 अंक और इंटरव्यू में न्यूनतम 20 अंक लाने होंगे इसके बाद मेरिट के आधार पर भर्ती होगी 

SSMC Vacancy Application Date:

10 अक्टूबर से आवेदन के लिए पोर्टल खुल गया है और आवेदन करने की लास्ट डेट 10 नवंबर 2022 है. 

Tags:    

Similar News