रीवा के 8 आरोपियों पर SP ने किया इनाम घोषित

एसपी द्वारा 8 आरोपियों पर 3-3 हजार रुपये का तथा 4 आरोपियों पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।;

facebook
Update: 2024-01-12 09:42 GMT
रीवा के 8 आरोपियों पर SP ने किया इनाम घोषित
  • whatsapp icon

रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा जिले के अलग-अलग वालों से फरार दर्जन भर आरोपियों की गिरफ्तारी पर इलाम घोषित किया गया है। फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने, सूचना देने तथा गिरफ्तारी में सहयोग करने पर एसपी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इनाम प्रदान किया जाएगा। एसपी द्वारा 8 आरोपियों पर 3-3 हजार रुपये का तथा 4 आरोपियों पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है उनमें सौरभ साहू विश्वविद्यालय थाना, शिल्पा सिंह उर्फ शबी अजगरख, नेल कोल पिता बाबू कोल 17 साल सा... मनकही थाना सगरा, सिदिल लाईन थाना में विजय खर्रा सारंगगढ जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ हाल पड़रा, सिटी कोतवाली थाना में शिवलाल कुशवाहा पिता ठाकुरदीन कुशवाहा लौरी थाना गढ़ हाल बाल न्यायालय के पास.

सिरमौर थाना में मनोज सोधिया कमरस्ट, बृजेश द्विवेदी उर्फ शेरू गदही थाना सेमरिया, शैलेन्द्र शुक्ला उर्फ रज्जी बेलवा सुरसरी सिंह थाना सिरमौर, अभिलाष शुक्ला बेलवा सुरसरी थाना सिरमौर, सुधीर मिश्रा बेलवा सुरसरी थाना सिरमौर, जनेह थाना में दिलीप सिंह उर्फ बीडी सिंह कोटरा खुद पर इनाम घोषित किया गया है। 

Tags:    

Similar News