दुकान में लगी आग, किराना-जनरल सामान जलकर राख

Shop fire, grocery-general goods burnt to ashes | रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रतहरा में संचालित श्याम इंटरप्राइजेज दुकान में अज्ञात कारणो से लगी आग से किराना-जनरल एंव स्टेशनरी का सामान जल गया है।;

Update: 2021-06-19 16:13 GMT
दुकान में लगी आग, किराना-जनरल सामान जलकर राख
  • whatsapp icon

रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रतहरा में संचालित श्याम इंटरप्राइजेज दुकान में अज्ञात कारणो से लगी आग से किराना-जनरल एंव स्टेशनरी का सामान जल गया है।
दुकान संचालक श्यामसुंदर जैसवाल का कहना है कि आग से उनका व्यापार पूरी तरह से जल गया। उन्होने बताया कि आग में लाखो रूपये कीमत के किराना-जनरल एंव स्टेशनरी का सामान जल गया है।

आग का कारण अज्ञात

दुकान में लगी आग का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। व्यापारी ने बताया कि वह रोज की तरह शुक्रवार की शाम दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। रात में उन्हे जानकारी हुई की दुकान में आग लगी है। वह दुकान पहुचा तब तक अंदर रखा सामान जल गया था। घटना की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

Similar News