जोश में आए Rewa के अतिथि विद्वान, कॉलेज पर लगाया चौका देने वाला आरोप...
Rewa: रीवा में अब अतिथि विद्वान अब रोड में उतर आए है. अतिथि विद्वानो का आरोप है की शासन के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है और कॉलेज प्रबंधन सरकार के नियम के विपरीत कार्य कर रहा है. आपको बता दे की शिवराज सरकार ने कुछ माह पहले ऐलान किया था किसी भी अतिथि विद्वान को कॉलेज से नहीं निकाला जाएगा। साथ ही सरकार ने निर्देश दिया था कोई भी कॉलेज के प्राचार्य अतिथि विद्वानों को नहीं निकालेंगे।
आपको बता दे की अतिथि विद्वानो ने आरोप लगाया है की कॉलेज के प्राचार्य उनकी सेवा नहीं लेना चाहते और सरकार की गाइडलाइन के विपरीत कार्य कर रहे है. अतिथि विद्वानो ने ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज के प्राचार्य पर आरोप लगाया की शिक्षा विभाग की और से लिखित में भी आदेश आया है जिसे प्राचार्य मानने से भाग रहे है. अतिथि विद्वानो ने कहा की वो पहले से ही कॉलेज में सेवा दे रहे है और उन्ही दोबारा सेवा देने का मौका नहीं मिल रहा है.
वही दूसरी तरफ जीडीसी कॉलेज के अतिथि विद्वानो ने भी आरोप लगाया है कि हमें दुबारा सेवा में नहीं रखा जा रह है. सरकार के नियम को अनदेखा किया जा रहा है. साथ ही कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण पिछले भुगतान भी नहीं किया गया है.
अतिथि विद्वानो ने आरोप लगाया है की प्राचार्य हमारी बात नहीं सुन रहे अगर वो हमारी बात नहीं माने तो हम भूक हड़ताल करेंगे और कॉलेज के सामने ही बैठे रहेंगे। अब देखते है सरकार के नियम को कॉलेज तवज्जो दिया जाता है की नहीं।