रीवा का सबसे पुराना पेट्रोल पंप सीज, प्रशासन ने लिया अपने कब्जे में
Rewa MP News: शहर के सबसे पुराने जयस्तंभ चौक पर स्थित गुप्ता पेट्रोल पंप को प्रशासन ने किया सीज;
Rewa Gupta Petrol Pump News: शहर के सबसे पुराने चौराहे पर संचालित सबसे पुराने पट्रोल पम्प को प्रशासन ने सीज करके अपने कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जय स्तंभ चौक में सत्यनारायण गुप्ता का सबसे प्रथम पेट्रोल पंप संचालित हुआ था, अब इसे जिला प्रशासन ने सीज कर अपने कब्जे में ले लिया है।
न्यायालय के आदेश पर सीज
बताया जा रहा है कि 3900 वर्ग फिट के रकवे पर सत्यनारायण गुप्ता को बर्षाे पूर्व उक्त जमीन लीज पर मिली थी, जिसका रिन्यूवल उन्होंने नहीं कराया। इस संबंध में माननीय न्यायालय तृतीय व्यवहार रीवा के यहां प्रकरण चल रहा था जो 13 अक्टूबर को शासन के पक्ष में निर्णय सुनाया गया।
दल बल के साथ पहुचे एसडीएम
न्यायालय का आदेश मिलने के बाद एसडीएम हुजूर आज अपने प्रशासनिक दल बल के साथ जयस्तंभ चौक पहुंचकर पेट्रोल टंकी को अपने कब्जे में ले लिए है। इस दौरान सिविल लाइन थाना की पुलिस बल भी मौजूद रहा हे। जिससे किसी भी तरह की स्थित से निपटा जा सकें।
शासन ने लगाया पोस्टर
जयस्तंभ स्थित सत्यनारायण गुप्ता के पेट्रोल पम्प को प्रशासन ने कब्जे में लेने के साथ ही अपना पोस्टर लगा दिया है। जिसमें यह साफ उल्लेख किया गया है कि यह सम्पत्ति अब प्रशासन की है।