रीवा: चौराहों पर बनाए गए जेब्रा क्रासिंग, नियम तोड़े तो खैर नहीं

Rewa News in Hindi: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुए निर्णय के बाद रीवा के मुख्य चौराहों में जेब्रा क्रासिंग बनाई गई है.

Update: 2022-03-04 06:29 GMT

Rewa News in Hindi : रीवा. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद अब चौराहों पर जेब्रा क्रासिंग (Zebra Crossing) बनाई जा रही है। इसका इस्तेमाल सिग्नल के समय राहगीर करेंगे। सभी वाहनों को क्रासिंग के पूर्व ही रुकना होगा। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी। दरअसल चौराहों पर ट्रैफिग सिग्नल (Traffic Signal) लगने के बाद पैदल निकलने वाले लोगों द्वारा भी नियमों की अनदेखी की जाती है।

लोग सिग्नल ग्रीन होने के बाद भी पैदल निकलते हैं जिससे वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है। इसको देखते हुए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सभी चौराहों पर जेब्राक्रासिंग बनाने का निर्णय लिया गया था। फलस्वरूप यातायात पुलिस द्वारा अब जेब्रा क्रासिंग बनाई जा रही है।

इन चौराहों में बनी जेब्रा क्रासिंग 

पुलिस ने कॉलेज चौराहा (College Chauraha), सिरमौर चौराहा (Sirmour Chauraha) और ढेकहा तिराहे में जेब्रा क्रासिंग बनवाई है जिसका इस्तेमाल अब पैदल निकलने वाले लोग करेंगे। जिस समय सिग्नल रेड रहेगा उस समय पैदल निकलने वाले लोग जेब्रा क्रासिंग का इस्तेमाल करेंगे। जो वाहन सिग्नल में खड़े होंगे उनके लिए अलग से लाइन बनाई गई है ताकि वे उसके अंदर ही खड़े हों। सभी चौराहों में क्रासिंग बनाने के बाद या पुलिस अब नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। सबसे ज्यादा अनदेखी राहगीरों व साइकिल चालकों द्वारा की जाती है जो ग्रीन सिग्नल होने पर भी नहीं रुकते हैं। ऐसे में जहां एक ओर वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं मिलती तो दूसरी ओर हादसे की आशंका भी बनी रहती है।

नियम तोड़ा तो खैर नहीं

यातायात सूबेदार दिलीप तिवारी (Traffic Subedar Dilip Tiwari) ने बताया कि सभी चौराहों में राहगीरों के लिए जेब्रा क्रासिंग बनवाई गई है। सभी लोग चौराहा क्रास करने के लिए इसका इस्तमाल करेंगे। वाहनों को इससे पहले ही रुकना होगा। अगर कोई भी नियम तोड़ते हुए पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News